16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान, काटे गये चालान

Anti-encroachment drive launched

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या से शहरवासी काफी परेशान है. खासकर बस और ऑटो की पार्किंग के कारण बैरिया गोलंबर से लेकर दादर चौक तक. सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या बनी रहती है. जाम की लगातार शिकायत मिलने के बाद जाम से निजात दिलाने के लिए सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, एएसपी नगर सुरेश कुमार, एसडीपीओ टू टाउन विनीता सिन्हा, भारी संख्या मे अहियापुर थाना की पुलिस ने बैरिया गोलंबर से लेकर बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गलत तरीके से खड़े वाहनों का चालान काटा. और सख्त चेतावनी दी. वही सिटी एसपी ने बस स्टैंड जाकर बस संचालकों से बातचीत की और संचालकों की समस्या जाना. फिर उनकी समस्या का निदान करते हुए कहा बस स्टैंड के अंदर खाली जगहों पर बसों का पार्किंग करने से मुख्य सड़क पर जाम नहीं लगेगी. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान बैरिया गोलंबर से बस स्टैंड तक की कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया. सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने स्पष्ट कहा कि शहर की सड़कों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा और यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बैरिया बस स्टैंड मुजफ्फरपुर का एक ऐसा मुख्य केंद्र है, जहां से लंबी दूरी की बसें समेत कई राज्यों के लिए संचालित होती है. अवैध रूप से सड़कों पर कब्जा जमाये खड़े ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों के कारण यहां अक्सर गंभीर यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी. इससे आम जनता और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता था. कुछ लोगों के खिलाफ सख्त प्रशासन का संकेत था जो लगातार नियमों की अनदेखी कर रहे थे, जो वाहन चालक लंबे समय से अवैध पार्किंग कर रहे थे या जिनके कारण यातायात में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही थी, उनके खिलाफ बिना किसी रियासत के मोटर वाहन अधिनियम के तहत भारी भरकम चालान काटे गए. साथ ही साथ यातायात के सुचारू संचालन में सहयोग करने की अपील भी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel