9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास झा कालिया गैंग के शार्प शूटर अभिषेक उर्फ मुकुल मिश्रा को अहियापुर पुलिस करेगी रिमांड

Ahiyapur police will remand Mukul Mishra

: सहबाजपुर में 30 जून, 2021 को हुई नवल किशोर सिंह की हत्या में था शामिल : नगर डीएसपी टू ने थानेदार को कागजी प्रक्रिया पूरी करने को दिया निर्देश : एसटीएफ ने मेजरगंज थाना क्षेत्र से मादक पदार्थ के साथ किया था गिरफ्तार संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी जेल में बंद विकास झा कालिया गैंग के शार्प शूटर अभिषेक मिश्रा उर्फ मुकुल मिश्रा को अहियापुर पुलिस रिमांड पर लेगी. 30 जून 2021 को सहबाजपुर में हुए ठेकेदार नवल किशोर सिंह हत्याकांड में फरार चल रहा था. शूटर अभिषेक उर्फ मुकुल मिश्रा को बिहार एसटीएफ व सीतामढ़ी पुलिस की संयुक्त टीम ने मेजरगंज थाना क्षेत्र से बिना नंबर की बाइक व 280 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा था. वह एसटीएफ के वांटेड शूटरों की लिस्ट में शामिल था. उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर, पटना, मोतिहारी व सीतामढ़ी जिले में पांच केस दर्ज है. पूर्वी चंपारण के पताही में 10 दिसंबर 2023 में हुए नन्हकू सिंह हत्याकांड, फेनहारा में छह मई 2023 को हुए ओमप्रकाश सिंह हत्याकांड, 18 अगस्त 2024 को पटना के दानापुर में हुए रामजी राय की हत्या में प्रमुख रूप से वांटेड रहा है. मालूम हो कि इससे पहले बीते 28 अक्टूबर को सीतामढ़ी के पुनौरा थाने की पुलिस ने विकास झा उर्फ कालिया गैंग के राइट हैंड विजय को गिरफ्तार किया था. वह भी अहियापुर के सहबाजपुर में हुए नवल किशोर सिंह हत्याकांड में शामिल रहा था. उसको भी न्यायिक रिमांड पर लेने के लिए थानेदार रोहन कुमार ने आइओ को कहा था. जानकारी हो कि, अहियापुर थाना के सहबाजपुर में 30 जून 2021 की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मारकर नवल किशोर सिंह की हत्या कर दी थी. इस घटना में शिवहर जिला के श्यामपुर भटहा थाना के नया गांव निवासी मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण सिंह के लिखित आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस की छानबीन के दौरान दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद विकास झा उर्फ कालिया गैंग की संलिप्तता सामने आयी थी. जांच में यह पता चला था कि नवल किशोर सिंह की हत्या से पहले शूटरों ने सहबाजपुर में ही किराये पर कमरा लेकर रेकी की थी. इसके बाद बनारस से एक शूटर को गिरफ्तार किया गया था. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ था.इस मामले में विकास झा उर्फ कालिया को भी तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन पर मुजफ्फरपुर लाया गया था. पुलिस इस हत्याकांड में तीन अपराधियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, चार को न्यायिक रिमांड किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel