औराई. प्रखंड मुख्यालय के समीप शुक्रवार की शाम मकसूदपुर चौक पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी़ इसके बाद दोनों बाइक सवार एक-दूसरे से उलझ गये़ इसी दौरान एक बाइक सवार ने दूसरे सवार को ईंट से सिर पर मारकर जख्मी कर दिया़ विवाद बढ़ने से सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये़ एक ओर पीड़ित को इलाज के लिए भेजा गया, वहीं दूसरा आरोपी घटनास्थल से बाइक छोड़कर फरार हो गया़ घटना की सूचना पर औराई पुलिस पहुंचकर दोनों बाइक को जब्त कर लिया और वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है़ थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी़ पीड़ित ससौली गांव का बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है