एक माह में सोने में ₹10,000 की उछाल, चांदी गिरावट के बाद फिर ₹99,000 पर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर लग्न शुरू होते ही सोना व चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. दो सप्ताह चांदी का भाव एक लाख के पार हुआ और अब सोने का भाव भी एक लाख रुपये को पार कर गया. मंगलवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 1,02,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गयी. वहीं 22 कैरेट सोना का भाव 93,800 रुपये और 18 कैरेट का भाव 83,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी का भाव 99,000 रुपये प्रति किलो है. लग्न में समय अचानक से सोना के भाव में बीते दो माह के भीतर करीब दस हजार रुपये की तेजी आयी है. अभी लग्न की शुरुआत हुई है, ऐसे में सोने के बढ़े भाव से सर्राफा मंडी पूरी तरह से प्रभावित हुई है. अचानक से बाजार में खरीदारी में गिरावट आयी है. जिनका बजट 80 से 100 ग्राम था जो घटकर 50 से 60 ग्राम पर आ गया है. आलम यह है कि ग्राहक भी दुकान में लग्न को लेकर दस पंद्रह दिन पहले जो कुछ एडवांस जमा कराकर आये थे अब उन्हें परेशानी हो रही है. अब उनका पूरा बजट गड़बड़ा गया है, इसमें उन्हें मजबूरनवश कटौती करनी पड़ रही है. उदाहरण के तौर पर जहां चार से छह कंगन पसंद किये थे वहां अब दो कंगन में ही काम चला रहे है. कान के ज्वैलरी में पांच से छह जोड़ी की डिमांड थी तो अब दो से तीन जोड़ी ले रहे. इसी तरह ज्वैलरी की खरीदारी में वह कटौती कर रहे है. बीते करीब एक माह में चांदी के भाव में 11,000 रुपये गिरावट के साथ 92,000 पर पहुंचा था जो अभी फिर से 99,000 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी के भाव में 4000 रुपये गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना 92,000 पहुंचा था. जो 10 हजार रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये को पार कर गया. सर्राफा संघ के महामंत्री विश्वजीत कुमार ने बताया कि भाव के उतार चढ़ाव पर से ग्राहकों को असमंजस की स्थिति पहले से ही थी. अचानक से सोना के भाव में इस तेजी से खरीदारी में काफी गिरावट आयी है. लग्न वाले ग्राहक भी अपने बजट में करीब तीन से चालीस प्रतिशत की कटौती कर रहे है. हाल में सोना व चांदी के भाव में कमी होने से बाजार पटरी पर आना शुरू हुआ था जो कि अचानक से थम गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

