: रिमांड के तीसरे दिन डीएसपी पश्चिमी वन ने की पूछताछ : पांच दिनों का कोर्ट से पूछताछ के लिए मिला है रिमांड : एनआइए की टीम रिमांड के पहले दिन ही कर ली पूछताछ संवाददाता, मुजफ्फरपुर पीएफआइ के सक्रिय सदस्य मो. अफरोज से रिमांड पर तीसरे दिन मंगलवार को भी पूछताछ की गयी है. डीएसपी पश्चिमी वन सह केस की आइओ सुचित्रा कुमारी मिठनपुरा थाने पहुंच कर उससे पीएफआइ के नेटवर्क को लेकर विस्तृत जानकारी ली है. डीएसपी ने अफरोज से पूछताछ के लिए करीब एक दर्जन सवाल तैयार किये थे. लेकिन, वह सवालों का गोल- मटोल ही जवाब दिया. उसने उत्तर बिहार में फैले पीएफआइ के नेटवर्क के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है. डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि रिमांड पर लिए गए अफरोज से उन्होंने पूछताछ की है. अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इसके लिए वह कुछ भी विशेष जानकारी नहीं दे सकती है. अफरोज मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना के कस्बा गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि तीन दिनों से अधिक समय की लंबी पूछताछ के दौरान मो. अफरोज ने पीएफआइ के नेटवर्क के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है. उसने अब तक जो जानकारी दी है कि याकूब जो उसका बचपन का दोस्त है उसके तक ही पहचान होने की बात कही है. पीएफआइ के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाज मौरिफ से 2021 में उसकी मुलाकात करवाने की बात कही थी. इस दौरान रियाज मौरिफ ने उसको अपने साथ जुड़ने की बात कही थी. जानकारी हो कि मो. अफरोज ने पुलिस के दबिश के कारण विशेष यूएपीए कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद बरूराज पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. पांच दिनों का कोर्ट से रिमांड मिला है. रविवार को पुलिस टीम अफरोज को सेंट्रल जेल से पूछताछ के लिए बाहर लायी. मिठनपुरा थाने पर उसको रख कर पूछताछ की जा रही है. उसके दिये गए जबाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो रिमांड के पहले दिन ही पटना से एनआइए के अधिकारी पहुंचे थे. अफरोज से लंबी पूछताछ की थी. इसके अलावा राज्य की कई और जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है