मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के अखाड़ाघाट के रहने वाले राजन कुमार उर्फ मंटुन सिंह ने जानलेवा हमला करके सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है. घटना बीते 25 मई की शाम करीब पांच बजे बालूघाट बांध के पास की है. इस संबंध में पीड़ित ने सिकंदरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें हनुमंत नगर के रहने वाले एक युवक को नामजद आरोपी किया है. साथ ही गले से सोने की चेन छिनतई का आरोप लगाते हुए मारपीट के घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है