मुजफ्फरपुर. काजीमोहमदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा में बुधवार की देर शाम एक युवक पर चाकू और ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.घटना को लेकर काजीमोहमदपुर थाना में चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि आरोपितों ने पीड़ित की बहन के साथ भी छेड़खानी की और उसकी सोने का चेन छीन लिया. परिजनों ने बताया कि घटना आपसी रंजिश को लेकर अंजाम दी गयी है. इधर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

