संवाददाता मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच गेट नंबर-1 के पास गश्ती टीम ने एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया. नगर डीएसपी (दो) विनिता सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान दरभंगा निवासी जीतू सहनी के रूप में हुई है. वह लूटपाट करने की फिराक में था. तलाशी के दौरान उसके पास से पिस्टल बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने अपने तीन अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं, जो मौके से फरार हो गए. पुलिस उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. डीएसपी ने कहा कि सूचना मिलने पर एसआई पिंकू कुमार के नेतृत्व में गश्ती टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा, लेकिन पीछा कर उसे पकड़ लिया गया. पुलिस दरभंगा से उसका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

