मुजफ्फरपुर . सदर थाना के बीबीगंज रेलवे गुमटी के समीप दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों तरफ से आपस में लोग लड़ने लगे. इस दौरान एक युवक ने धारदार रॉड से मारकर युवक राहुल का सिर फोड़ दिया. आसपास के लोगों की भीड़ जुटने पर सभी आरोपित फरार हो गये. इस मामले को लेकर बीबीगंज के रहने वाले युवक ने मोहल्ले के कई लोगों को नामजद कर सदर थाने में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

