बैंक रोड के पास दिया घटना को अंजाम नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के बैंक रोड मोड़ के पास अपराधियों ने मॉर्निग वाॅक के लिए निकले एक दंपती से डेढ़ लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन छीन ली. शोर मचने पर अगल-बगल के लोगों ने अपराधियों का पीछा भी किया. लेकिन बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. पीड़िता सुषमा श्रीवास्तव ने नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानेदार शरद कुमार ने बताया कि दारोगा ललन कुमार को छानबीन की जिम्मेदारी दी गयी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी भी खंगाला है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार, अजय शंकर श्रीवास्तव गोपाल जी लेन सरैयागंज में रहते हैं. वह रोज अपनी पत्नी सुषमा श्रीवास्तव के साथ डीएम कार्यालय से कचहरी होते हुए मॉर्निंग वाक करते हैं. सोमवार की सुबह भी सुषमा अपने पति के साथ सुबह में टहलने निकली थी. सुबह 6 से साढ़े छह बजे के बीच वह टहल कर अपने पति के साथ वापस लौट रही थी. इसी बीच बैंक रोड मोड़ पर जब पहुंचीं. वहां 20 से 22 साल के दो युवक बाइक पर सवार थे. एक युवक ने गर्दन से सोने की चेन झपट लिया़ दोनों वापस पोस्ट ऑफिस की ओर भाग निकले. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. उन्होंने पुलिस से कहा कि सीसीटीवी में दोनों की तस्वीर कैद है. सोने की चेन की वजन सवा भर था. इससे पहले भी 20 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र के पताही महमदपुर गांव पता पूछने के बाद कुमारी वंदना से बदमाशों ने ढाई लाख मूल्य का सोने की चेन छीन ली थी. त्योहार आते ही बढ़ गयी चेन स्नैचिंग त्योहारी सीजन शुरू होते ही शहर में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गयी हैं. नौ सितंबर को कलमबाग रोड में अपराधियों ने डॉक्टर शैलेंद्र कुमार की पत्नी शशि सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली थी. इसके पहले जैतपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक एयरफोर्स जवान की पत्नी से चेन छीनने की कोशिश की. जब जवान ने इसका विरोध किया, तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी थी. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के दाउदपुर कोठी में एक डॉक्टर की मां से सुबह टहलने के दौरान चेन छिनतई कर ली गयी थी. सीसीटीवी में बदमाश की फुटेज कैद होने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

