संवाददाता मुजफ्फरपुर गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में आपसी विवाद के दौरान बुधवार की दोपहर पड़ोसी ने पप्पू कुमार और उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले में पप्पू कुमार को सिर में चोट आई उनके भाई दिनेश कुमार का सिर बुरी तरह फट गया और उनकी पत्नी का हाथ टूट गया था. तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया.जानकारी के अनुसार, इमरजेंसी वार्ड के ड्रेसिंग रूम में इलाज के दौरान वहां मौजूद एक ड्रेसर ने दिनेश कुमार के सिर में टांका लगाने और धागा देने के एवज में 300 की रिश्वत की मांग की. इस पर पप्पू कुमार ने आपत्ति जताई और सीधे अस्पताल अधीक्षक से इसकी शिकायत करने पहुंचे .शिकायत मिलते ही एसकेएमसीएच अधीक्षक ने अस्पताल मैनेजर को जांच का निर्देश दिया. अस्पताल मैनेजर संजय साह गार्ड और पीउन के साथ तुरंत इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. वहां पहुंचते ही पता चला कि आस पास के निजी अस्पताल के कर्मी ड्रेसर बन कर इमरजेंसी में बैठें रहते है जैसे ही कार्रवाई की भनक लगी, वहा से दाे व्यक्ति मौके से भाग निकला. गार्ड ने पीछा किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया.अस्पताल मैनेजर संजय साह ने बताया कि फर्जी ड्रेसर की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पहचान होने के बाद उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.इधर मरीज के परिजनों का कहना है कि एसकेएमसीएच में इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. मरीजों से अतिरिक्त पैसे की मांग करना अब आम बात हो गई है. उपाधीक्षक सतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और अस्पताल परिसर में निगरानी व्यवस्था को और सख्त किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

