13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्क्रैप बेच सोनपुर मंडल ने 09 करोड़ रुपये की आमदनी की, स्टॉल से आया 65.41 लाख देने का संकल्प

A pledge to give 65.41 lakhs came from the stall

79वें स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे ने गिनाईं उपलब्धियां, यात्रियों को बेहतर सुविधाएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

79वें स्वतंत्रता दिवस पर सोनपुर रेल मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट एवं गाइड दल का निरीक्षण किया और सभी को संबोधित करते हुए मंडल की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल हमेशा से देश की सेवा और यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है. डीआरएम ने वित्तीय, परिचालन और यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में हासिल की गई प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि इस वर्ष ई-नीलामी से 200 से अधिक स्टॉलों से 65.41 लाख रुपये की वार्षिक आय हुई, जबकि स्क्रैप की बिक्री से 09 करोड़ रुपये कमाये गये. यात्री सुविधाओं के मामले में देसरी, कर्पूरीग्राम और सराय जैसे स्टेशनों पर प्रतीक्षालय, शौचालय, सीसीटीवी और वॉटर कूलर जैसी सुविधाओं का विस्तार किया गया. साथ ही, कोरोना काल में बंद हुई कई ट्रेनों के ठहराव को फिर से बहाल किया गया. रेलवे ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी महत्वपूर्ण काम किये हैं. ”एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत 33,500 से अधिक पौधे बांटे गये. ऊर्जा की बचत पर जोर देते हुए बिजली की खपत में 1.7 प्रतिशत की कमी लायी गयी. सरन ने बताया कि मंडल ने संरक्षा के क्षेत्र में शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल किया. साथ ही, सभी 67 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने कर्मचारियों के कल्याण के लिए उठाये गये कदमों की भी जानकारी दी, जिसमें आकस्मिक निधन पर 24 घंटे के भीतर निपटान भुगतान और 31 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति शामिल हैं.

डीआरएम ने इन उपलब्धियों का श्रेय टीम भावना और कड़ी मेहनत को दिया और विश्वास जताया कि भविष्य में भी मंडल नये कीर्तिमान स्थापित करेगा. इस अवसर पर डीआरएम और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष निधि सरन ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को साइकिलें भी भेंट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Devesh Kumar
Devesh Kumar
I am working as a senior reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on nagar nigam political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel