मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच कैंपस में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब जनऔषधि केंद्र के पास दवा काउंटर पर लाइन में लगे एक मरीज की जेब से मोबाइल निकालते हुए एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. बताया गया कि जैसे ही मरीज को मोबाइल गायब होने का अहसास हुआ, उसने शोर मचाया. शोर सुनते ही आसपास मौजूद लोगों ने संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली, जिसमें मोबाइल बरामद कर लिया गया. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चोर की जमकर पिटाई कर दी. इसी दौरान चोर ने मौके का फायदा उठाया और भीड़ के चंगुल से निकलकर फरार हो गया. घटना की सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को दी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

