::: पूर्वी चंपारण के चार शराब धंधेबाज गिरफ्तार, रेल थाना मुजफ्फरपुर में दर्ज हुई प्राथमिकी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर रेल थाना की विशेष टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20503 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी कर रहे चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में ट्रेन के दो डिब्बों से 187 बोतल विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब जब्त की गयी है. जब्त की गयी शराब की मात्रा 140.25 लीटर है. थानेदार रंजीत कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों के आदेश पर राजधानी एक्सप्रेस के बी-3 और बी-7 डिब्बों में एक साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान, ट्रॉली बैग के साथ घूम रहे दो-दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. ट्रेन के डिब्बे में ही जांच करने पर शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की है. गिरफ्तार किए गये चारों आरोपी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले हैं. इनकी पहचान प्रिंस कुमार (केसरिया थाना क्षेत्र, हाजीपुर वार्ड नंबर 11), रोहित कुमार पांडेय (पिपरा थाना क्षेत्र, महुआवा वार्ड 16), आकाश कुमार (तुरकौलिया थाना क्षेत्र, निमुइय तुरकौलिया वार्ड 9) और रौशन कुमार (कोटवा थाना क्षेत्र, पट्टी जसौली) के रूप में हुई है. रेल थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत पूर्वी चंपारण के इन चारों शराब धंधेबाजों और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जमादार विनोद कुमार के बयान पर दर्ज इस केस की जांच की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार को सौंपी गई है. केस के जांच अधिकारी (आईओ) बीरेंद्र कुमार ने प्रारंभिक जांच के बाद सभी चारों आरोपियों को मुजफ्फरपुर स्थित विशेष उत्पाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी है और इसके लिए मोतिहारी पुलिस से जानकारी मांगी गई है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में से एक का आपराधिक इतिहास रहा है और ये सभी लगातार ट्रेन से शराब की तस्करी में शामिल थे. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ये हरियाणा के बड़े शराब कारोबारियों के संपर्क में हैं. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं, जिनसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है