15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूतापट्टी ने बाइकर्स गैंग के अपराधियों व्यवसायी की पत्नी से पांच लाख की सोने की चेन छीनी

A gold chain worth five lakh rupees

संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के सूतापट्टी में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी अनिल कुमार बारोलिया की पत्नी किरण देवी बरोलिया के गले से 40 ग्राम सोने की चेन छीन ली. इसकी कीमत करीब पांच लाख रुपये हैं. यह घटना रविवार की शाम 7: 15 बजे की है. बाइकर साइबर दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता किरण देवी बरोलिया ने इस संबंध में नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि वह सुतापट्टी स्थित बगल वाली गली से अपने आवास की ओर जा रही थीं. इसी दौरान, एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो बदमाश उनके सामने आए और झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले. जब तक वह संभल पाती और शोर मचाती, दोनों अपराधी बाइक की स्पीड बढ़ाकर भीड़भाड़ वाले इलाके से आंखों से ओझल हो चुके थे. पीड़िता के अनुसार, लूटी गई सोने की चेन का वजन लगभग 40 ग्राम था, जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो बदमाश

घटना की सूचना मिलते ही नगर थानेदार कमलेश ने कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. फुटेज में दो अपराधी बाइक पर सवार दिख रहे हैं. बाइक चला रहा अपराधी सफेद रंग का फूल टी शर्ट और हेलमेट पहने हैं. पीछे बैठा बदमाश सिर पर ऊलेन कैप लगाए हए है. पुलिस उनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए आगे की कवायद की जा रही है. हालांकि, अपराधियों का सत्यापन करना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

पूर्व में भी हो चुकी है ऐसी वारदात, गिरोह को पकड़ना चुनौती

शहर में चेन स्नैचिंग की घटना लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आम जनता और खासकर महिलाओं में भय का माहौल है. पिछले कुछ महीनों में, मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर और यहां तक कि पेट्रोल पंपों पर दिनदहाड़े महिलाओं को निशाना बनाकर चेन छीनी गई है. कुछ मामलों में तो विरोध करने पर बदमाशों ने गोली तक मार दी थी, जैसा कि जैतपुर इलाके में एक सैनिक के साथ हुआ था. हालांकि पुलिस ने छिनतई गिरोहों के खिलाफ कुछ कार्रवाई की है, लेकिन अपराधियों पर इसका स्थायी असर होता नहीं दिख रहा है. शहर के व्यवसायिक केंद्र माने जाने वाले सूतापट्टी में हुई इस वारदात ने पुलिस की गश्ती को चुनौती दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel