मुजफ्फरपुर : जीरोमाईल इलाके से कॉलेज को निकली छात्रा के रास्ते से गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत छात्रा के परिजनों ने शादी के नियत से उसकी बेटी को अगवा करने का आरोप लगा अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें मुहल्ले के ही चार युवक को आरोपित बनाया है. पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
छात्रा के पिता ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बीते शुक्रवार को उसकी पुत्री बीए की छात्रा है. शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे घर से बनारस बैंक चौक स्थित एक कॉलेज के लिए निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू हुआ. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. मुहल्ले के ही चार युवकों ने शादी के नियत से उसका अपहरण कर लिया है.