होमगार्ड जवानों की हड़ताल के कारण शहर की यातायात व्यवस्था की जिम्मेवारी रंगरूटों को दी गयी है. एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार को शहर की यातायात व्यवस्था के नियंत्रण के लिए पुलिस लाइन से 66 रंगरूट, एक हवलदार, एक सिपाही और चार पुलिस पदाधिकारी दिये गये हैं. शहर के सभी 21 यातायात पोस्टों पर इन रंगरूटों की तैनाती की गयी है. अधिकांश पोस्टों पर महिला सिपाही की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सभी पोस्टों पर कुल 143 होमगार्ड के जवान तैनात हैं. लेकिन उनके हड़ताल पर चले जाने के बाद कुल 21 पोस्टों पर गुरुवार को 66 रंगरूटों की तैनाती की गयी है. इनमें 15 पोस्टों पर 48 महिला रंगरूटों को जिम्मेवारी दी गयी है. वहीं सात पोस्टों पर 18 पुरुष रंगरूट तैनात हैं.
Advertisement
यातायात को संभालने के लिए लगाये 66 रंगरूट
मुजफ्फरपुर : शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए विभिन्न पोस्टों पर तैनात महिला और पुरुष रंगरूट की सक्रियता से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सकी. व्यस्तम इलाके में कुछ देर के लिए समस्या हुई भी तो उसे तत्परता से सुलझा लिया गया. जवानों की इस सक्रियता को देख शहरवासी […]
मुजफ्फरपुर : शहर के यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए विभिन्न पोस्टों पर तैनात महिला और पुरुष रंगरूट की सक्रियता से शहर में जाम की समस्या उत्पन्न नहीं हो सकी. व्यस्तम इलाके में कुछ देर के लिए समस्या हुई भी तो उसे तत्परता से सुलझा लिया गया. जवानों की इस सक्रियता को देख शहरवासी भी तारीफ करने से बाज नहीं आये.
इन पोस्टों पर तैनात हैं महिला रंगरूट
शहर के व्यस्ततम अघोरिया बाजार चौक पर चार, रामदयालु गुमटी पर दो, सिकंदरपुर मोड़ पर तीन, अखाड़ाघाट मोड़ पर तीन, महेश बाबू चौक पर तीन, जीरोमाइल चौक पर चार, ब्रह्मपुरा चौक पर तीन, कंपनीबाग मोड़ पर तीन, बड़ी कल्याणी पर तीन, नवयुवक समिति ट्रस्ट मोड़ पर दो, मोतीझील बाजार में दो, सदर अस्पताल मोड़ पर दो, कलमबाग चौक पर तीन और माड़ीपुर चौक पर तीन महिला रंगरूटों को लगाया गया है. अघोरिया बाजार चौक पर तैनात महिला रंगरूटों की सहायता के लिए एक हवलदार की तैनाती की गयी है. वहीं टावर पर एक जिला पुलिस बल के जवान को लगाया गया है. इधर, शहर के सात पोस्ट पर 18 पुरुष रंगरूटों को लगाया गया है. इसमें सरैयागंज टावर पर तीन, करबला चौराहा पर तीन, धर्मशाला मोड़ पर दो, डीएम आवास मोड़ पर दो, इमलीचट्टी चौक पर दो, जूरन छपरा मोड़ पर दो और गोबरसही चौक पर चार रंगरूटों की तैनाती की गयी है.
यातायात निरीक्षक सहित चार पदाधिकारी कर रहे निगरानी
शहर के सभी 21 पोस्टों पर लगाये गये महिला व पुरुष रंगरूटों के काम की निगरानी के लिए इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के साथ चार पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. यातायात निरीक्षक पूरे दिन शहर के सभी पोस्टों पर गश्त लगा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते रहे. वहीं अन्य चार पुलिस पदाधिकारी कहीं भी जाम की सूचना मिलने पर वहां पहुंच स्थिति को संभाल रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement