मुजफ्फरपुर िजले के मुिखया की हत्या के मामले में है आरोपित
Advertisement
50 हजार का इनामी टुन्ना गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर िजले के मुिखया की हत्या के मामले में है आरोपित पूर्वी चंपारण व वैशाली जिलों में हत्या व लूट के 18 मामले दर्ज मोतिहारी : 50 हजार का इनामी टुन्ना सिंह उर्फ हरिनारायण सिंह शुक्रवार की रात पकड़ा गया. पुलिस ने संग्रामपुर के भवानीपुर से उसे गिरफ्तार किया. वह अपने तीन साथियों के साथ […]
पूर्वी चंपारण व वैशाली जिलों में हत्या व लूट के 18 मामले दर्ज
मोतिहारी : 50 हजार का इनामी टुन्ना सिंह उर्फ हरिनारायण सिंह शुक्रवार की रात पकड़ा गया. पुलिस ने संग्रामपुर के भवानीपुर से उसे गिरफ्तार किया. वह अपने तीन साथियों के साथ बाइक से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर टुन्ना को दबोच लिया. वहीं उसके तीन साथी बाइक व स्वचालित हथियार लेकर फरार हो गये. टुन्ना पताही थाने के नन्हकार गांव का रहनेवाला है.
छतौनी बरियारपुर में भी उसका मकान है. उस पर पूर्वी चंपारण व वैशाली जिलाें
50 हजार का
के विभिन्न थानों में हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं.े एक 47 से शहर के गायत्री नगर, पकड़ीदयाल के सिरहा व पकड़ीदयाल बाजार में नौ लोगों की सामूहिक हत्या की घटना में टुन्ना का नाम आया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. साथ ही पुलिस मुख्यालय स्तर से जिले के तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारियों की एसआइटी टीम गठित की गयी थी. प्रभारी एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात संग्रामपुर इलाके में टुन्ना व उसके साथियों के आने की सूचना मिली. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया. नगर इंस्पेक्टर के साथ संग्रामपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने इलाके की नाकेबंदी कर उसे दबोच लिया. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर और संग्रामपुर थानाध्यक्ष के अलावा जमादार सोनफी पासवान,सिपाही सन्नी कुमार तिवारी सहित अन्य शामिल थे.
एसटीएफ की टीम ने की पूछताछ
गिरफ्तार टुन्ना सिंह से पूछताछ करने मुजफ्फरपुर एसटीएफ की टीम मोतिहारी पहुंची. हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में एक मुखिया की हत्या सहित अन्य घटनाओं में उससे घंटों पूछताछ की. टुन्ना ने मुजफ्फरपुर की घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया. बताया कि मंटू शर्मा की हत्या के बाद वह किसी भी घटना में नहीं था. एक साल पहले कोलकात्ता में घुटने का ऑपरेशन कराया, उसके बाद से अपराध जगत से उसका कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस का कहना है कि छापेमारी के दौरान शुक्रवार की रात वह पैर में चोट के कारण भाग नहीं पाया. इसके कारण ही आसानी से पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement