मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिले में पूर्ण टीकाकरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 92% टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है. इसमें खसरा और रूबेला का टीकाकरण भी 92% रहा है. इस उपलब्धि को शत-प्रतिशत तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. इसके लिए, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को हर प्रखंड का दौरा करने, विस्तृत कार्य योजना बनाने, टीम को सक्रिय करने और उसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिये गये हैं.परवरिश योजना
आईसीडीएस (एकीकृत बाल विकास सेवा) की समीक्षा में, यह पाया गया कि अप्रैल 2025 में 97% और मई 2025 में 99% होम विजिट (पोषण ट्रैकर के माध्यम से) किए गए हैं. इसके अतिरिक्त, मई महीने में शून्य से 6 वर्ष के 97% बच्चों का शारीरिक माप (मापी) किया गया है. परवरिश योजना के तहत, अप्रैल और मई के बीच 34-34 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों के इलाज के आंकड़ों की भी समीक्षा की गयी. मार्च महीने में 42 बच्चों, अप्रैल में 55 बच्चों और मई महीने में 37 बच्चों का इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है