मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देेश्य से 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव शृंखला का निर्माण होना है. जिले में इसको लेकर तैयारी जारी है. फिलहाल 14 जिलों में 244.7 किमी लंबी सड़क को चिह्नित किया गया है, जहां मानव शृंखला या उप शृंखला बनेगी. इसके लिए कुल 4.90 लाख लोगों की जरूरत होगी.
Advertisement
14 जिलों में 244.7 किमी लंबी सड़क चिह्नित
मुजफ्फरपुर : मद्य निषेध के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देेश्य से 21 जनवरी को पूरे राज्य में मानव शृंखला का निर्माण होना है. जिले में इसको लेकर तैयारी जारी है. फिलहाल 14 जिलों में 244.7 किमी लंबी सड़क को चिह्नित किया गया है, जहां मानव शृंखला या उप शृंखला बनेगी. इसके लिए कुल […]
जिला प्रशासन ने मुख्य मार्गों के पांच किमी की परिधि में आने वाले पंचायत, गांव, वार्ड व टोलों से लोगों को इकट्ठा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. हालांकि, कई प्रखंडों में इस परिधि में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त संख्या में मानव बल उपलब्ध नहीं है. मसलन, कुढ़नी में एनएच की कुल लंबाई 32 किमी है. वहां के बीडीओ ने एनएच के आसपास की पंचायतों में आवश्यक संख्या में मानव बल उपलब्ध नहीं होने की जानकारी डीएम को दी है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे मुशहरी, सरैया, सकरा व मड़वन के बीडीओ से संपर्क कर वहां एनएच किनारे के दो किमी की परिधि के मानव बल का सहयोग लें.
कांटी प्रखंड में एनएच-28 व एनएच-57 दोनों गुजरते हैं. प्रखंड में एनएच-28 की कुल लंबाई 14.2 किमी व एनएच-57 की कुल लंबाई 08 किमी है. वहां के बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि वे एनएच के पांच किमी परिधि की पंचायतों के शत-प्रतिशत लोगों को मानव शृंखला में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.
मद्य निषेध जागरूकता के िलए 21 जनवरी को प्रस्तावित है मानव शृंखला
डीएम ने जारी किया निर्देश
पर्याप्त संख्या में मानव बल नहीं रहने पर पास के प्रखंड से लिया जायेगा सहयोग
कुढ़नी 32 64,000
सकरा 18 36,000
कांटी 22.2 45,000
बोचहां 17.8 36,000
मीनापुर 12.7 26,000
मोतीपुर 17 34,000
साहेबगंज 12 24,000
बंदरा 7 14,000
गायघाट 21 42,000
मुशहरी 11 22,000
औराई 7 14,000
सरैया 21 42,000
कटरा 33 66,000
मुरौल 13 26,000
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement