मुशहरी : द्वारिकानगर में दहेज के लिए विवाहिता उर्मिला देवी की हत्या कर लाश जला देने की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज की गयी. मृतका के पिता सकरा थाना के तितरा आशानंद गांव के जगन पासवान ने मृतका के पति शीबू पासवान सहित पांच को नामजद किया है.
Advertisement
मुशहरी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
मुशहरी : द्वारिकानगर में दहेज के लिए विवाहिता उर्मिला देवी की हत्या कर लाश जला देने की प्राथमिकी शनिवार को दर्ज की गयी. मृतका के पिता सकरा थाना के तितरा आशानंद गांव के जगन पासवान ने मृतका के पति शीबू पासवान सहित पांच को नामजद किया है. प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा […]
प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कहा गया है कि पांच वर्षों पूर्व उर्मिला की शादी दिनेश पासवान के पुत्र शीबू पासवान से की थी. सामर्थ्य के हिसाब से उपहार भी दिया. लेकिन 50 हजार रुपये की मांग ससुराल वाले कर रहे थे.
इसको लेकरा वे उर्मिला को प्रताड़ित करते थे. आखिरकार शुक्रवार की रात उनलोगों ने उसकी हत्या करा दी. आज सुबह ससुराल के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उर्मिला की हत्या कर दी गयी है. शव जलाने ले जाया गया है. इसके बाद वे भागे-भागे आये. पता चला कि शव को जलाने के लिए ले गये हैं. श्मशान घाट गये तो वहां शीबू पासवान,
दिनेश पासवान, सुरेश पासवान, जयकिशुन पासवान, उपेंद्र पासवान सहित 10-12 लोग शव को जला रहे थे. वे सब यूरिया, चीनी आदि डालकर शव को जलाया जा रहा था. जैसे ही उनलोगों ने देखा, मारने दौड़े. इसके बाद वे भागकर थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इधर कुछ ग्रामीणों का कहना था कि आत्महत्या का मामला है. इसे हत्या बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement