मुजफ्फरपुर : सेवाकाल के दौरान मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने अब अनुकंपा पर बहाली के लिए 1800 रुपये व 1900 रुपये के अतिरिक्त दो हजार रुपये ग्रेड पे पर भी करने का फैसला लिया है. ग्रेड पे आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करेगा. मैट्रिक पास अभ्यर्थियों को 1800 रुपये व मैट्रिक से उच्चतर योग्यता वाले अभ्यर्थियों को 1900 रुपये व 2000 रुपये का ग्रेड पे मिलेगा. राज्य सरकार के अपर सचिव (सामान्य) दयानिधान पांडेय ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को पत्र भेज कर इसे लागू करने का निर्देश दिया है.
Advertisement
दो हजार ग्रेड-पे पर भी होगी अनुकंपा बहाली
मुजफ्फरपुर : सेवाकाल के दौरान मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार ने अब अनुकंपा पर बहाली के लिए 1800 रुपये व 1900 रुपये के अतिरिक्त दो हजार रुपये ग्रेड पे पर भी करने का फैसला लिया है. ग्रेड पे आवेदकों के शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करेगा. मैट्रिक पास अभ्यर्थियों […]
पहले अनुकंपा पर बहाली के दौरान सिर्फ 1800 रुपये व 1900 रुपये ग्रेड पे देने का ही प्रावधान था. लेकिन बीते दिनों सरकारी स्तर पर समीक्षा के क्रम में एक अलग ग्रेड पे पर ही बहाली का फैसला लिया गया. सरकारी नौकरी में रहने के दौरान ही यदि कर्मी की मौत होती है, तो उसके आश्रितों को शैक्षणिक योग्यता रहने पर उसी विभाग में दो हजार रुपये के ग्रेड पे पर
बहाली होगी. उस ग्रेड पे में सीटें रिक्त नहीं रहने पर 1900 रुपये व उसमें भी रिक्ति नहीं रहने पर 1800 रुपये ग्रेड पे पर बहाली की जायेगी.
सरकार ने नये ग्रेड पे पर बहाली का लिया फैसला
पहले 1800 रुपये व 1900 रुपये ग्रेड पे पर ही बहाली का था प्रावधान
अपर सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को फैसला लागू करने का दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement