मुजफ्फरपुर : आज मुजफ्फरपुर में शहीद क्रांतिकारी खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर उस वक्त अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गयी जब शहीद को सलामी देने के लिये स्मारक स्थल पर मौजूद पुलिस वालों की राइफल जवाब दे गयी. शहर के कंपनी बाग में शहीद खुदीराम बोस का स्मारक स्थल है. आज ही के दिन मुजफ्फरपुर में उनको किंग्सफोर्ड पर बम फेंकने के आरोप में फांसी दी गयी थी. हर साल की भांति इस साल भी पुलिस द्वारा शहीद को राइफल से सलामी दी जाती है. स्थिति उस वक्त और नाजुक हो गयी जब सलामी देते वक्त राइफल फंस गयी और फायर नहीं हुआ.
शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शहर के बहुत सारे लोग जुटे हुए थे. पुलिस वालों को जब ग्रुप लीडर ने फायर करने का आदेश दिया उस वक्त कुछ जवान तो राइफल में मैगजीन ही नहीं डाल पाये तो कुछ की राइफलें जवाब दे गयीं. बाद में काफी मशक्कत के बाद राइफल से फायर किया जा सका.