पटना / मुजफ्फरपुर : सलमान खान की फिल्म सुल्तान को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट में दायर मुकदमे को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट मुजफ्फरपुर के इस्लामपुर के रहने वाले मो. साबिर अंसारी उर्फ साबिर बाबा की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अब आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करेगा. बताया जा रहा है कि इस मामले में साबिर अंसारी ने फिल्म अभिनेता सलमान खान, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और निर्माता यशराज फिल्म्स के अलावा निर्देशक अब्बास अली को आरोपी बनाया है.
रॉयल्टी नहीं देने का आरोप
साबिर अंसारी का कहना है कि फिल्म की कहानी उनकी जिंदगी की कहानी है और फिल्म के निर्देशक ने उन्हें 2010 में 20 करोड़ रुपये रॉयल्टी देने की बात कही थी. निर्देशक द्वारा उन्हें तय की गयी रॉयल्टी नहीं दी गयी और फिल्म जब परदे पर आयी तब उन्हें पता चला कि उन्हें रॉयल्टी ना देकर निर्देशक ने उनके साथ धोखाधड़ी की है. कोर्ट में इन सभी आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
मुजफ्फरपुर में हुआ मुकदमा
गौरतलब हो कि अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने गत शुक्रवार को फिल्म निर्माता-निर्देशक के साथ सलमान खान पर साबिर अंसारी की तरफ से मुकदमा दायर किया था. 12 जुलाई को मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है और बहुत जल्द आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी किया जायेगा.