Advertisement
पर्यवेक्षण गृह के डेढ़ दर्जन बच्चे हुए बीमार
मुजफ्फरपुर :नगर थाना के सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह के डेढ़ दर्जन बच्चे मौसमी बुखार से एकाएक बीमार हो गये. एक के बाद एक बच्चे को हो रहे तेज बुखार से वहां अफरा-तफरी मच गयी. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक गोपाल कुमार चौधरी ने आठ बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. गृह […]
मुजफ्फरपुर :नगर थाना के सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह के डेढ़ दर्जन बच्चे मौसमी बुखार से एकाएक बीमार हो गये. एक के बाद एक बच्चे को हो रहे तेज बुखार से वहां अफरा-तफरी मच गयी. पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक गोपाल कुमार चौधरी ने आठ बीमार बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. गृह में कुव्यवस्था का अारोप लगाते हुए बच्चों ने वहां हंगामा भी किया. हंगामे की सूचना मिलते ही जिला और पुलिस प्रशासन सतर्क हुआ. जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही वहां आनन-फानन में पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार और नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरत पहुंचे. सिविल सर्जन ने भी वहां चिकित्सकों की टीम भेजी. स्थिति गंभीर होने पर एसएसपी विवेक कुमार ने वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पर्यवेक्षण गृह की सुरक्षा के लिए एक दर्जन जवानों को लगाया गया है.
सिकंदरपुर स्थित पर्यवेक्षण गृह में फिलहाल 92 बच्चे रह रहे हैं. इनमें एक अवकाश पर है. इस गृह की क्षमता मात्र पचास बच्चों को रखने की है. बावजूद इसके यहां मुजफ्फरपुर का 52,सीतामढ़ी के 26,हाजीपुर का 02,छपड़ा का एक और मोतिहारी का तीन बच्चा रह रहा है. गुरुवार की शाम गृह में रह रहें एक बच्चे को तेज बुखार हो गया. अधीक्षक गोपाल कुमार चौधरी ने उसकी जांच सदर अस्पताल के चिकित्सक हरेन्द्र कुमार आलोक से करायी. दवा दी गयी, लेकिन हालत में जब कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे रात के करीब साढ़े 11 बजे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इसके बाद रात भर में एक के बाद एक कुल 18 बच्चे बीमार हो गये. बीमार बच्चों को तेज बुखार हो गया था. बच्चों के बीमारी की खबर मिलते ही समूचा प्रशासनिक व पुलिस महकमा सतर्क को गया. सुबह होते ही वहां बाल संरक्षण पदाधिकारी रवि कुमार रौशन और मारुति नंदन मिश्रा भी पहुंच गये. बच्चों की गंभीर स्थिति देख उन्होंने तीन अन्य बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों ने वहां के अधीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों पर कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए सुबह 11 बजे किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान सदस्य सुकुल कुमार मांझी के समक्ष हंगामा किया. इस घटना की सूचना अधीक्षक गोपाल कुमार चौधरी ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार को दी. एसएसपी के निर्देश पर वहां नगर थानाध्यक्ष शरदेंदु शरद दल-बल के साथ पहुंच गये. वहीं एसएसपी के निर्देश पर सार्जेंट मेजर ने लाइन से एक दर्जन पुलिस जवानों को भेज वहां की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी.
जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंची चिकित्सकों की टीम
पर्यवेक्षण गृह में डेढ़ दर्जन बच्चों को तेज बुखार होने की घटना को जिलाधिकारी धर्मेंन्द्र सिंह ने गंभीरता से लिया. उन्होंने पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार व सिविल सर्जन को वहां चिकित्सकों की टीम भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद दोपहर करीब एक बजे वहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ नवीन कुमार व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार सिंह पहुंचे.
डाॅ नवीन कुमार ने 16 बच्चों की जांच की और गंभीर रूप से बीमार चार अन्य बच्चों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. सदर अस्पताल में आठ बच्चों को इलाज चल रहा है. वहीं पर्यवेक्षण गृह में भी चिकित्सक कैंप कर रहे हैं. बीमार बच्चों को अलग वार्ड में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है.
एक बच्चे की हालतहै चिंताजनक
पर्यवेक्षण गृह में रह रहें बच्चों ने बताया कि विगत दस दिनों से एक बच्चा तेेज बुखार से पीड़ित है. उसका सही से इलाज नहीं होने के उसकी हालत चिंताजनक हो गयी है. अन्य बच्चे भी तेज बुखार से ग्रसित हो गये हैं. बच्चों ने बताया कि यहां कुव्यवस्था का आलम है. पर्यवेक्षण गृह के बच्चाें के इलाज के लिए डा़ हरेन्द्र नाथ आलोक की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी यहां के बच्चों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है. दस दिनों से बीमार उक्त बच्चे का भी इलाज सही से नहीं हो रहा था. जब अन्य बच्चे बीमार होने लगे तब जाकर प्रशासन की नींद खुली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement