मुजफ्फरपुर: हर साल एइएस की चपेट में रहनेवाले मुजफ्फरपुर में इस बार जेइ का पहला केस सामने आया है. बच्चे की ब्लड रिपार्ट में जैपनीज इंसेफ्लाइटिस की पुष्टि होने के बाद डॉक्टर भी हैरान हैं, क्योंकि यह जोन हमेशा से जेइ मुक्त रहा है. बता दें कि 27 मई को केजरीवाल अस्पताल में भरती हुए पारू के चार वर्षीय बच्चे को तेज बुखार व चमकी से पीड़ित होने पर भरती कराया गया था. उसका ब्लड सैंपल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया था.
उसकी हालत में सुधार होने पर 31 मई को केजरीवाल अस्पताल से बच्चे की छुट्टी कर दी गयी, लेकिन उसके ब्लड रिपोर्ट में जेइ की पुष्टि हुई है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट अभी उनके हाथ नहीं आयी है. लेकिन एसकेएमसीएच से बच्चे में जेइ की पुष्टि होने की सूचना

