मुजफ्फरपुर : हर साल की भांति इस साल भी मुजफ्फरपुर की लजीज लीची का स्वाद देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री चखेंगे. मुजफ्फरपुर से हर साल राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हर साल शाही लीची भेजी जाती है. यह वर्षों की परंपरा है जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को मुजफ्फरपुर की लीची भेजी जाती है. जानकारी के मुताबिक बोचहां के पटियासा के बाग से चुनी हुई लीची तोड़ी गयी है जिसे विशेष वैन से आज दिल्ली भेजी जा रही है.
खास पैकिंग में भेजी जाती हैं लीची
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिये फ्रीजर वैन में विशेष तौर पर लीची पैक की जाती है. दिल्ली पहुंचने तक उनकी ताजगी बनी रहे इसलिये तापमान का ख्याल रखा जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोचहां के शिवसागर सिंह के बाग से लीची तोड़ी गयी है और उसके विशेष पैकेज तैयार किये गये हैं. इसे खास कंपनी द्वारा पैक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस बार लीची की फसल पर कीड़ों की मार नहीं लगी है और लीची काफी अच्छी मात्रा में हुई है. इन्हीं में से चुनिंदा प्रजाति की लीची को दिल्ली भेजा जा रहा है.
लीची भेजने को मिला आदेश
जानकारी की माने तो राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक और जिला कृषि अधिकारी की जांच में पास होने के बाद लीची को डीएम के आधिकारिक आदेश से दिल्ली भेजने का फैसला लिया गया है. लीची को आज ही विशेष फ्रीजर वैन से दिल्ली के लिये रवाना कर दिया जायेगा. गत वर्ष लीची में कीड़े होने और फसल के बेहतर नहीं होने की वजह से दिल्ली नहीं भेजा गया था.

