मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज थानान्तर्गत अंडौल गांव के पास से आज पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के तीन सदस्यों को धर दबोचा. वरीय पुलिस अधीक्षक रंजीत मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार इन भाकपा माओवादी सदस्यों के नाम मो0 वसीम अकरम, उमेश महतो एवं राजा बाबू हैं.
पुलिस के मुताबिक ये तीनों अंडौल गांव के ही निवासी हैं. इनके पास से चार देशी पिस्टल, 12 कारतूस, दो धारदार हथियार, तीन मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल तथा नक्सली परचा बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इन तीनों माओवादियों के विरुद्ध पूर्व से जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
मिश्र ने बताया कि अंडौल गांव के पास भाकपा माओवादियों की बैठक होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष कार्य बल की एक टीम द्वारा उक्त गांव में की गयी छापेमारी के दौरान ये माओवादी गिरफ्तार किये गये. उन्होंने बताया कि पुलिस के बैठक स्थल पहुंचने के पूर्व बैठक में शामिल करीब एक दर्जन अन्य व्यक्ति फरार हो गये जिन्हें चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है.

