मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुरजिलेके ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्रस्थितसोडा गोदाम रोड के पास एक घर में बम फटने सेअफरा तफरीमचगयी. बम विस्फोट की इस घटनामें एक युवक गंभीर रूप सेघायल हो गया.जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं, बम विस्फोट के बाद एक अन्य युवक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक घायल युवक बेतिया जिले का रहने वाला है.जबकि फरार युवक पिछले छह साल से किराये का मकान लेकर सोडा गोदाम गली में रह रहा था.मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे और मकान के अन्य हिस्से की तालाशी ली. घर में और बम होने की आशंका पर बम स्क्वायड की टीम को बुलाकर छानबीन की जा रही है.
आशंका है कि अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के लिए बम बनाया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार युवक की तलाश कर रही है.