22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान में 5 कर्मी अनुस्थित

पल्स पोलियो अभियान में 5 कर्मी अनुस्थितसाहेबगंज. पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को भी एएनएम सुष्मिता सेन व इंदु कुमारी सहित आंगनबाड़ी केंद्र 14 की सेविका रेखा भ्रमर, 116 की शीला कुमारी व 123 की सेविका शीला कुमारी अनुपस्थित रही. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पांडेय आलोक कृष्ण सहाय ने सभी से […]

पल्स पोलियो अभियान में 5 कर्मी अनुस्थितसाहेबगंज. पोलियो अभियान के दूसरे दिन सोमवार को भी एएनएम सुष्मिता सेन व इंदु कुमारी सहित आंगनबाड़ी केंद्र 14 की सेविका रेखा भ्रमर, 116 की शीला कुमारी व 123 की सेविका शीला कुमारी अनुपस्थित रही. इस मामले में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पांडेय आलोक कृष्ण सहाय ने सभी से जवाब-तलब किये जाने की बात कही. आठ महिलाओं का बंध्याकरणसाहेबगंज. पीएचसी में सोमवार को आठ महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने यह बताया. छह बाइक जब्तसाहेबगंज. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को भूतनाथ मंदिर के पास एसएच 74 पर वाहन चेकिंग की. इस दौरान छह बाइक को जब्त किये गये. सतपुरा ने जीता मैचसाहेबगंज. ठाकुर यदुनंदन सिंह मेमोरियल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेट का सातवां लीग मैच उमावि मैदान में सोमवार को छोटू एलेवन सतपुरा व ब्लू डायमंड रजवाड़ा के बीच खेला गया. टॉस जीत बल्लेबाजी करते हुये रजवाड़ा की टीम 15.4 ओवर मे 75 रनों पर सिमट गयी. सतपुरा ने 9.1ओवर मे 3 विकेट पर 76 रन बना लिये. विजेता टीम के राजा मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्हे पिंटू कुमार ने पुरस्कृत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें