7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग

दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभागठंड से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था नहींदवा व नेबुलाइजर सहित अन्य संसाधनाें का अभाववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर निमोनिया से दो बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी. जिला अस्पताल में अब तक बच्चों के […]

दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभागठंड से पीड़ित बच्चों के इलाज की व्यवस्था नहींदवा व नेबुलाइजर सहित अन्य संसाधनाें का अभाववरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर निमोनिया से दो बच्चों की मौत के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज की व्यवस्था नहीं की गयी. जिला अस्पताल में अब तक बच्चों के इलाज के लिए दवा व उपकरण का इंतजाम नहीं किया गया है. यहां आइसोलेशन वार्ड में बच्चों के इलाज के लिए कोई डॉक्टर भी नियुक्त नहीं किये गये हैं. अस्पताल में निमोनिया से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए नेबुलाइजर भी नहीं है. यहां ठंड से पीड़ित होकर आने वाले बच्चों को रेफर किया जा रहा है. अस्पताल में नहीं शिशु रोग विशेषज्ञसदर अस्पताल में बच्चों के इलाज के लिए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक तिवारी नियुक्त हैं. लेकिन इमरजेंसी ड्यूटी होने के कारण वे रेगुलर नहीं रहते. इस कारण मरीजों को भटकना पड़ता है. अन्य डॉक्टर बच्चों के इलाज से कतराते हैं. मरीजों को कहा जाता है कि केजरीवाल जाइये, वहीं इलाज होगा. मुख्यालय के निर्देश का पालन नहींमुख्यालय की ओर से स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया था कि ठंड जनित बीमारियों से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था की जाये. बच्चों के इलाज के लिए अलग से वार्ड हो, जिसमें डॉक्टर व एएनएम की प्रतिनियुक्ति हो. लेकिन आधी ठंड गुजर जाने के बाद भी यहां इलाज की व्यवस्था नहीं की जा सकी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel