22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी को जगा कर मंदिर का हाल लेगी पुलिस

पुजारी को जगा कर मंदिर का हाल लेगी पुलिसमंदिरों में चोरी रोकने के लिए पुलिस ने की पुजारियों के साथ बैठकजिन मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं, उनकी सुरक्षा को माना अहमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विभिन्न थानों की पुलिस रात में अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों के पुजारी को जगा कर हाल चाल लेगी. मंदिर के […]

पुजारी को जगा कर मंदिर का हाल लेगी पुलिसमंदिरों में चोरी रोकने के लिए पुलिस ने की पुजारियों के साथ बैठकजिन मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं, उनकी सुरक्षा को माना अहमवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर विभिन्न थानों की पुलिस रात में अपने क्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों के पुजारी को जगा कर हाल चाल लेगी. मंदिर के आसपास पुलिस गश्ती भी बढ़ायी जायेगी. यह निर्णय बुधवार को गरीबनाथ मंदिर में विभिन्न मंदिरों के पुजारियों व थानाध्यक्षों की बैठक में लिया गया. बैठक में यह सवाल उठा कि गरीबनाथ मंदिर, राणीसती मंदिर, देवी मंदिर व बंगलामुखी मंदिर में सीसीटीवी लगा हुआ है. लेकिन अन्य मंदिरों में सीसीटीवी नहीं है. मंदिर प्रबंधन के पास इतना पैसा नहीं है कि वे सीसीटीवी कैमरा लगा सके. ऐसे मंदिरों की सुरक्षा अहम है. पुलिस प्रशासन को इस पर विशेष नजर रखनी चाहिए. बैठक में शामिल पुजारियों का कहना था कि लगातार मंदिरों में हो रही चोरी से रात में नींद नहीं आ रही है. हमलोग डरे रहते हैं कि रात में कुछ हुआ तो नहीं. मौके पर गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं विनय पाठक, चतुभुर्ज स्स्थान मंदिर के पं नवल गिरि, काली मंदिर के पं नवल झा, रज्जू साह मंदिर के पं रवि झा, बंगलामुखी मंदिर के पं.अखिलेश झा, देवी मंदिर के डॉ धर्मेंद्र तिवारी, रामदयालु मंदिर के महावीर दास, फलाहारी मठ के पं.पवन दास, जूरन छपरा महामाया मंदिर के पं.रंजीत नारायण तिवारी सहित अखाड़ाघाट रामजानकी मंदिर, राणी सती मंदिर के पुजारी मौजूद थे.सुरक्षा के लिए पुलिस बढ़ाये गश्तपुजारियों का कहना था कि मंदिरों की सुरक्षा के लिए रात में पुलिस आसपास गश्त बढ़ाये. मंदिर के आसपास कोई संदिग्ध मिले तो उससे पूरी पूछताछ हो. पुलिस खुद मुआयना कर देखे कि मंदिर सुरक्षित है या नहीं. गरीबनाथ मंदिर के पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि यहां सीसीटीवी कैमरे में रात के फुटेज को बाद में देखा जाना चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि सीसीटीवी कैमरा रोड की तरफ लगा हो. इससे रात में मंदिर के पास आने वाले लोगों की मंशा पता चलेगी व उसकी पहचान भी की जा सकेगी. बैठक में लिये गये निर्णय- रात में मंदिर के पुजारी को एक बार जगायेगी पुलिस- मंदिरों में रखे जायेंगे गार्ड- सभी मंदिरों की सूची व फोन नंबर संबंधित थानों में रहेंगे- मंदिरों के बाहर चिपकाये जायेंगे पुलिस अधिकारियों के फोन नंबर- पुलिस रात में बरतेगी विशेष चौकसी- भगवान की मूर्तियों वाले कक्ष में होगी विशेष तालाबंदी………………………………………..बॉक्सबैठक के बाद मंदिरों में चोरी रुकेगी क्या!वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . तीन मंदिरों में चोरी के बाद बुधवार को पुलिस ने पुजारियों के साथ बैठक की. लेकिन सवाल यह है कि इस बैठक के बाद मंदिरों में चोरी रुकेगी. बैठक में जाे निर्णय लिये गये, उसमें कोई नयी बात नहीं हुई. जहां तक पुलिस गश्ती का सवाल है, वह तो पुलिस का रुटीन है व पहले से भी चल रहा है. पुजारी को जगा कर मंदिर का हाल पूछा जाना भी चोरी रोकने की ठोस पहल नहीं है. वहीं पुजारी मंदिर का हाल बता पायेंगे जो मंदिर में रहते हैं. मंदिर बंद कर घर जाने वाले पुजारियों को तो मंदिर के हाल के बारे में पता भी नहीं होगा. चोरों से मंदिर की सुरक्षा तभी हो सकती है जब सीसीटीवी कैमरा लगा हो. चोरी हो भी गयी तो इससे चोरों की पहचान संभव है. लेकिन इसकी व्यवस्स्था की जिम्मेवारी न तो मंदिर प्रबंधन ने लगी व न ही पुलिस प्रशासन ने. जानकारी हो कि 12 को जूरन छपरा स्स्थित महामाया मंदिर, 13 को ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी मंदिर व 14 को व 15 को सिकंदरपुर स्थित श्यामा माई काली मंदिर में चोरों ने हाथ साफ किया. इस तरह की घटनाएं लगातार शहर में हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें