20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षा

चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षाफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विधान सभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी की विस्तृत समीक्षा सभी विस के आरओ के साथ बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की. समीक्षा के क्रम में फोटो मतदाता पर्ची वितरण, इवीएम संबंधित तैयारी, […]

चुनाव की तैयारी को लेकर डीएम ने की समीक्षाफोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने विधान सभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारी की विस्तृत समीक्षा सभी विस के आरओ के साथ बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में की. समीक्षा के क्रम में फोटो मतदाता पर्ची वितरण, इवीएम संबंधित तैयारी, खराब इवीएम बदलने की व्यवस्था, पर्दानसीन महिलाओं की पहचान के लिए अतिरिक्त बीएलओ की प्रतिनियुक्ति, खराब इवीएम को ठीक करने के लिए मास्टर ट्रेनर की प्रतिनियुक्ति, विस क्षेत्र के लिए वाहन की व्यवस्था, पीसीसीपी के ठहरने, माइक्रो ऑब्जर्वर व वीडियो कैमरामैन सहित एक-एक बिंदुओं पर प्रत्येक आरओ के साथ समीक्षा करते हुए दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए डिस्पैच की व्यवस्था, कलस्टर प्वांइट पर रौशनी, पेयजल, शौचालय आदि की समीक्षा की गई. 31 अक्तूबर से ही नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मतदान कर्मियों के पहुंचने की खैरियत प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही मतदान तिथि के दिन सुबह पांच बजे से ही पीसीसीपी को मतदान केंद्रों पर इवीएम उपलब्ध कराने संबंधित प्रतिवेदन प्राप्त करेंगे. वहीं मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर निगरानी रखेंगे. बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, सहायक समाहर्ता आदित्य प्रकाश सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे. दूसरी खबरदो घंटे के अंदर बदलेगा खराब इवीएममुजफ्फरपुर : जिले में एक नवंबर को मतदान होना है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शहरी विस में भीभीपीएटी मशीन इवीएम के साथ लगाना है. इस मशीन से वोट देने के बाद मतदाता बैलेट सेक्शन में यह देख सकेंगे की उन्होंने जिस उम्मीदवार को अपना वोट दिया उसे मिला है. वोट के बाद एक पर्ची निकलेगी. जिसमें उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम व चुनाव चिन्ह छपा होता है. वह पर्ची मतदाता को नहीं मिलेगी बल्कि वह भीभीपीएटी मशीन के ड्रॉप बॉक्स में गिर जायेगी. मतदान खत्म होने के बाद उसे सील ब्रज गृह में भेज दिया जायेगा. मतदान केंद्रों पर दो घंटे पूर्व इवीएम पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा. यदि किसी मतदान केंद्र पर इवीएम खराब होने की सूचना मिलती है तो उसे दो घंटे में बदल दिया जायेगा. सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अतिरिक्त इवीएम उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि निर्धारित समय के अंतर्गत इवीएम बदला जा सके. सभी प्रखंडों में विसवार इवीएम के कुशल मास्टर प्रशिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सूचना प्राप्त होते ही मतदान केंद्र पर इवीएम की जांच करेंगे. इसके अतिरिक्त बीइएल के अभियंता की प्रतिनियुक्ति इवीएम ठीक करने को लेकर की गई है. अगर किसी मतदाता का वोट पूर्व में किया जा चुका है और वह मतदाता अपना वोट डालने की बात पीठासीन पदाधिकारी से कहता है, तो पदाधिकारी द्वारा संतुष्ट होने पर ही मतदाता को टेंडर बैलेट मतदान के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. इसलिए सभी गश्ती दंडाधिकारी को 20-20 की संख्या में टेंडर बैलेट उपलब्ध कराया जा रहा है. पोलिंग एजेंट द्वारा मतदाता की पहचान पर आपत्ति होती है तो पीठासीन पदाधिकारी द्वारा जांच करने के बाद मतदाता की सही पहचान होने पर उसे वोट डालने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel