मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में मदद करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना है. इस योजना के तहत, सरकार बेटी की शादी के समय ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में, मुजफ्फरपुर जिले से कुल 948 आवेदन इस योजना के लिए प्राप्त हुए हैं.इस योजना का उद्देश्य
विवाह निबंधन को बढ़ावा:यह योजना शादियों के पंजीकरण को प्रोत्साहित करती है.
आर्थिक सहायता मिलने से गरीब परिवार बाल विवाह के लिए मजबूर नहीं होते़
यह योजना बेटियों के सशक्तिकरण में मदद करती है, जिससे घरेलू हिंसा जैसे मामलों में कमी आती है.प्रायोजन एवं देखरेख योजना
जिनके अभिभावक विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता महिलाएं हैं, या जिनके माता-पिता जेल में हैं. इस योजना के तहत, हर बच्चे को हर महीने ₹4000 की आर्थिक मदद दी जाती है. जिले में कुल 572 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं. यह योजना न केवल बच्चों की देखभाल में सहायक है, बल्कि यह अकेली माताओं और महिलाओं को भी मानसिक रूप से सशक्त बनाती है, ताकि वे बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने बच्चों का पालन-पोषण कर सकें. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और प्रायोजन एवं देखरेख योजना दोनों समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जाती हैं, और इनके लिए आवेदन प्रक्रिया लगभग समान होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

