मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्तूबर को पताही हवाई अड्डे पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. भवन प्रमंडल विभाग को मंच तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. शनिवार को भी पूरे दिन दर्जनों मजदूर मैदान की सफाई में जुटे रहे. दो जेसीबी व दो ट्रैक्टर भी लगाए गए हैं. प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही भाजपा के पदाधिकारी भी तैयारियों पर नजर रखे हुए हैं. हवाई पट्टी पर टी प्वाइंट के पास ही सभा के लिए मंच का निर्माण किया जाना है.
मंच ईंट से बनेगा, जो 30 फीट लंबा व 20 फीट चौड़ा होगा. मंच से पश्चिम हवाई पट्टी पर ही कुछ दूर तीन हेलीपैड बनाया जाएगा. मंच से उत्तर लोगों के लिए बैठने का इंतजाम होगा. जनसभा स्थल पर जंगली घास उग आए हैं, जिसकी सफाई का काम चल रहा है. वहां से निकलने वाला कूड़ा ट्राली में भरकर मैदान के पश्चिम तरफ डंप किया जा रहा है. शनिवार को भाजपा के बिहार के सह प्रभारी पवन शर्मा, तिरहुत परिक्षेत्र के प्रभारी लालबाबू प्रसाद व पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इन्हें तो बस दो वक्त की रोटी से मतलब फोटो::: मुजफ्फरपुर. पताही हवाई अड्डा परिसर में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए मैदान की सफाई में मजदूर लगे थे, तो वहीं आस-पास के गांवों के दर्जनों पुरुष, महिलाएं व बच्चे भी नजर आए.
उन पर न विधान सभा चुनाव के शोरगुल से मतलब है, न ही यहां 30 अक्तूबर को वीवीआइपी के आगमन से. वे तो सुबह से शाम तक इस आस में यहां घेरकर खड़े रहते हैं कि मैदान से निकलने वाले जंगली घास से उनके घर के चूल्हे को दो-चार दिन तक आग नसीब हो सकेगी. जलावन का इंतजाम होने पर ही परिवार को रोटी मिलेगी. जब जेसीबी मैदान में झाड़ियों को काटकर गिराते तो लकड़ी के लिए महिलाएं व बच्चे टूट पड़ते. कुछ लोग जमीन से जड़ भी खोदकर निकाल रहे थे.