10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा के दौरान घटनाओं में 13 की मौत

मुजफ्फरपुर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे में अलग-अलग घटनाओं के दौरान 13 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें सड़क दुर्घटना के अलावे कई लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. पारू में कटारू गांव में युवक रूपेश कुमार के मामले भी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जबकि कटरा […]

मुजफ्फरपुर: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 48 घंटे में अलग-अलग घटनाओं के दौरान 13 लोगों की मौत हो गयी. जिसमें सड़क दुर्घटना के अलावे कई लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हुई है. पारू में कटारू गांव में युवक रूपेश कुमार के मामले भी हत्या की आशंका जतायी जा रही है. जबकि कटरा में विवाहिता की हत्या कर शव को फेंक दिया गया. मृतका के मायके वालों में उसके पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

अहियापुर थाना क्षेत्र के सहदुलापुर गांव के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची अहियापुर पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक की पहचान सहदुलापुर गांव के अशोक पंडित के पुत्र सुभाष कुमार 18 के रूप में पहचान की गई है. पुलिस लाइन में तैनात सिपाही जसीमुद्दीन खान (50) की बीमारी से मंगलवार की सुबह मौत हो गयी. परिजनों को सूचित करने के बाद शव का एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया. दोपहर को पुलिस केंद्र में शव को सलामी दी गयी.

सारजेंट मेजर बीके मिश्र ने बताया कि जसीमुद्दीन खान मूल रूप से अरवल जिला का रहने वाला था. वह कई माह से पुलिस लाइन में तैनात था. शव को सलामी के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर जंकशन परिसर व माड़ीपुर क्रॉसिंग के पास से चार शव को जीआरपी पुलिस ने बरामद किया है. इन अज्ञात शवों को जीआरपी ने एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार इनमें से एक शव महिला का है, जो रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा था. दो शव पुरुषों के थे जिनकी उम्र करीब 40 व 50 साल के बीच बताई गई है. चौथा शव भी पुरुष का ही है. इनमें सभी के शरीर बुरी तरह कटे हुए है. अब तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है. वहीं प्रधान डाक घर के परिसर में पेड़ गिरने से डाककर्मी देवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

देवरियाकोठी प्रतिनिधि के अनुसार पारू थाना क्षेत्र के कटारू गांव स्थित लीची बगान से एक युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद किया. शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. थानाध्यक्ष गीतेश रौशन प्रिंस ने बताया कि लोगों की सूचना पर शव बरामद किया गया. शव आंशिक मिट्टी से ढका था. शव थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव के वशिष्ठ सिंह के पुत्र रुपेश कुमार (26) की है. ऐसा प्रतीत होता है कि सोमवार को ही युवक की हत्या कर दी गयी हो. स्थानीय मुखिया मोहन सिंह ने बताया मृतक के घर में कोई नहीं है. रुपेश ने सोमवार को कुछ युवकों के साथ शराब पी थी. सकरा प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में सोमवार को संदेहास्पद स्थिति में चिंता देवी(70)की मौत हो गयी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दारोगा आर के शमा ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद मृतका के पुत्र उमेश राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि महिला के गले पर फंदा को निशान है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका जतायी है.

मुरौल प्रतिनिधि के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के ढ़ोली कॉलेज चौक पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में मुजफ्फरपुर के इसलामपुर निवासी 25 वर्षीय मो इकबाल घायल हो गया. जानकारी के अनुसार ढ़ोली कॉलेज के पास चालक द्वारा असंतुलन खोने के बाद कार गड्ढ़े में चली गयी.जहां वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया गया. कुढ़नी प्रतिनिधि के अनुसार तुर्की ओपी क्षेत्र के दरियापुर कफेन स्थित पावरग्रिड के समीप सोमवार को संतुलन बिगड़ने एक चारपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन सड़क किनारे ही पड़ा है. इधर, ओपी अध्यक्ष शशिकांत कुमार ने मामले से अनभिज्ञता जतायी.

बिजली मिस्त्री झुलसा
सरैया प्रतिनिधि के अनुसार जैतपुर ओपी क्षेत्र के गिंजास गांव में मंगलवार की शाम 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से एक निजी बिजली मिस्त्री झुलस गया. घायल मिस्त्री पहचान गांव के ही राजनंदन सहनी (25)के रूप में की गयी है. वह बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था. परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भरती कराया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel