सबका अलग-अलग आकलन था, लेकिन सभी का ये मानना था कि विवि को बी ग्रेड मिल सकता है. इसमें 2.50 प्वाइंट मिलने के कयास भी लगाये जा रहे हैं. हालांकि ये सिर्फ कयास ही है. नैक मूल्यांकन का रिजल्ट यूजीसी की बैठक के बाद जारी होगा, तब जाकर पता चलेगा कि विवि को क्या ग्रेड मिला और उसे कितने प्वाइंट मिले हैं.
Advertisement
नैक में विवि को मिल सकता है बी ग्रेड!
मुजफ्फरपुर: चार दिन के नैक मूल्यांकन के बाद शुक्रवार को विवि में भले ही छुट्टी थी, लेकिन नैक मूल्यांकन को लेकर कयासों का दौर जारी रहा. इससे जुड़े विवि अधिकारियों से लेकर शिक्षक व अन्य लोग इस गुणा-भाग में लगे रहे कि आखिर कितन प्वाइंट विवि को मिल सकते हैं. सबका अलग-अलग आकलन था, लेकिन […]
मुजफ्फरपुर: चार दिन के नैक मूल्यांकन के बाद शुक्रवार को विवि में भले ही छुट्टी थी, लेकिन नैक मूल्यांकन को लेकर कयासों का दौर जारी रहा. इससे जुड़े विवि अधिकारियों से लेकर शिक्षक व अन्य लोग इस गुणा-भाग में लगे रहे कि आखिर कितन प्वाइंट विवि को मिल सकते हैं.
नैक मूल्यांकन की आपाधापी के बाद विवि अब चार दिनों के लिए बंद है. नैक की टीम मूल्यांकन करके वापस जा चुकी है. विवि अधिकारी भले ही सुधार को सतत प्रक्रिया बता रहे हैं, लेकिन गुरुवार को टीम की विदाई के साथ ही ये कयास लगाये जाने शुरू हो गये कि मूल्यांकन में विवि को कौन सा ग्रेड मिल सकता है. लगभग सभी का मानना है कि विवि को नैक में बी ग्रेड मिल सकता है. हालांकि चाहत ए की है, लेकिन जिस तरह से रिसर्च के माइनर व मेजर प्रोजेक्ट में विवि फिसड्डी साबित हुआ. उससे इसकी उम्मीदों पर पानी फिरा है. नैक टीम का मानना था कि विभागों में दो से तीन बड़े व कुछ माइनर प्रोजेक्ट पर काम होना चाहिए, लेकिन चालू सत्र में किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं हो रहा है.
परीक्षा विभाग की खास्ता हालत पर भी टीम ने सवाल उठाये. कैसे परीक्षाएं संचालित हो रही है. समय पर रिजल्ट नहीं निकल रहा है. छात्रों को एवरेज मार्किग की जा रही है. ये सब विवि के लिए किरकिरी का सबब बने. साथ ही प्रश्न पत्र के लीक होने का मुद्दा भी टीम के सदस्यों ने उठाया और कहा कि आपके यहां प्रश्न पत्र रखने की फुल प्रूफ व्यवस्था नहीं है?
हालांकि भवन व पब्लिकेशन में विवि का अच्छा प्रदर्शन रहा. इससे नैक की टीम संतुष्ट भी दिखी. इन दोनों में अच्छे अंक विवि को मिलेंगे. साथ ही नैक टीम के सुझाव के बाद विवि अब अपने आय का ोत बढ़ाने पर भी विचार कर रही है. इसके लिए कुलपति ने अपनी योजना भी पेश की है. साथ ही कुलपति की ओर से विवि को लेकर दिया गया प्रेजेंटेशन भी कुछ बिंदुओं को छोड़ कर नैक की टीम को पसंद आया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement