Advertisement
बंगाल से आए दो युवकों ने दी श्रद्धांजलि
शहादत दिवस आज : शहीद खुदीराम बोस के गांव के 50 किमी के दायरे में आज जलेंगे दीये मुजफ्फरपुर : देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले प्रथम शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलदा से आये दो व्यक्तियों ने मंगलवार को अहले सुबह सेंट्रल जेल […]
शहादत दिवस आज : शहीद खुदीराम बोस के गांव के 50 किमी के दायरे में आज जलेंगे दीये
मुजफ्फरपुर : देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूलने वाले प्रथम शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए पश्चिम बंगाल के सिलदा से आये दो व्यक्तियों ने मंगलवार को अहले सुबह सेंट्रल जेल में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सिलदा में शहीद खुदीराम बोस स्कूल में शिक्षक प्रकाश हलधर पिछले दस वर्षो से इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. उनके पास कितनी ही जरूरी काम क्यों न हो, 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल स्थित शहीद के फांसी स्थल पर जाकर वीर को नमन करना नहीं भूलते. हर वर्ष इस विशेष घड़ी में उनकी आंखें छलछला उठती हैं. इस बार प्रकाश के साथ सिलदा के सुबीर दत्तेकार शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.
प्रकाश ने बताया कि उन्होंने 1995 सेमुजफ्फरपुर आकर शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि देने की शुरुआत की थी. पहली बार पत्नी व बच्चे भी आये थे. उसके बाद वे मोहल्ले के लोगों के साथ यहां आने लगे. प्रकाश ने कहा, उनका गांव शहीद के जन्म स्थल मिदनापुर से 15 किमी दूर है. लेकिन शहीद की शहादत सभी जगहों पर एक जैसी मनायी जाती है.
हर घर में जलेगा दीप
प्रकाश ने बताया कि मिदनापुर सहित आसपास के 50 किमी के दायरे में शहीद की शहादत मनाने की परंपरा है. हर वर्ष 11 अगस्त की अहले सुबह प्रत्येक घर में लोग स्नान कर शहीद खुदीराम बोस के चित्र पर दीप जला कर माल्यार्पण करते हैं. घर का प्रत्येक सदस्य उन्हें नमन करता है.
लोग उन्हें पूजते हैं. मिदनापुर में एक बड़ा आयोजन होता है. इसमें काफी भीड़ होती है. लोग शहीद को नमन कर उन्हें याद करते हैं. लेकिन पिछले दस वर्षो से वे वहां नहीं रहते. यहां आकर शहीद को नमन करना ज्यादा अच्छा लगता है.
मुजफ्फरपुर : शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति की ओर से सोमवार को शहर के विभिन्न चौक पर सभा व नुक्कड़ नाटक किया गया. इप्टा के कलाकारों ने शहीद की शहादत को केंद्रित करते हुए पानीकल चौक, बनारस बैंक चौक, कल्याणी, टावर सहित अन्य स्थलों पर नाटक प्रस्तुत किया.
कलाकारों में अजय कुमार विजेता, राज कुमार, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, सुधीर मिश्र, लखन कुमार ने बेहतर अभिनय कर दर्शकों को जागरूक किया. इस मौके पर सन्नी कुमार, आदित्य किशोर, मोनू महतो, प्रभारी विकास कुमार मिश्र मुख्य रूप से मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement