इस बार कॉलेज को सात खेलों की मेजबानी दी गयी है. इसमें बैडमिंटन (पुरुष/महिला), बास्केटबॉल (पुरुष), एथलेटिक्स (पुरुष/महिला), हॉकी (पुरुष/महिला), लॉन टेनिस (पुरुष), क्रिकेट (पुरुष) व भारोत्ताेलन (पुरुष) शामिल है. भारोत्ताेलन को पहली बार इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिता के रू प में शामिल किया गया है. सब कमेटी की बैठक में जिमनास्टिक को भी शामिल करने की चर्चा हुई थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली. इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता 20 अगस्त से 30 जनवरी 2016 तक होगी. कैलेंडर को अभी स्पोर्ट्स कमेटी की मंजूरी मिलनी बांकी है.
लेटेस्ट वीडियो
इनकार के बाद माना एलएस, मिली सात खेलों की मेजबानी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्पोर्ट्स सब कमेटी ने सत्र 2015-16 के लिए खेल कैलेंडर को मंजूरी दे दी है. बीते साल इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विवाद के कारण इस बार मेजबानी से इनकार करने वाला एलएस कॉलेज काफी मान-मनौव्वल के बाद इसके लिए तैयार हुआ, तो सब कमेटी ने उसे तोहफों से लाद दिया. […]
Modified date:
Modified date:
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि स्पोर्ट्स सब कमेटी ने सत्र 2015-16 के लिए खेल कैलेंडर को मंजूरी दे दी है. बीते साल इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विवाद के कारण इस बार मेजबानी से इनकार करने वाला एलएस कॉलेज काफी मान-मनौव्वल के बाद इसके लिए तैयार हुआ, तो सब कमेटी ने उसे तोहफों से लाद दिया.
आरडीएस नहीं हुआ तैयार
बीते साल अंतर विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए विवि टीम के मैनेजर के पद को लेकर हुए विवाद के कारण आरडीएस कॉलेज ने भी इस साल इंटर कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी लेने से इनकार कर दिया था. विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ सतीश प्रसाद सिंह ने कॉलेज प्रबंधन को मनाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में इस बार आरडीएस में एक भी खेल स्पर्धा नहीं होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
