22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिटाई से छात्र का कान फटा

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट स्थित जीडी मदर स्कूल के साइंस टीचर आरके सिंह पर छात्र को कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप नौवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र स्वप्निल वर्मा ने लगाया है. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने साइंस टीचर से स्कूल के अलावा अलग से टय़ूशन नहीं पढ़ता है. […]

मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट स्थित जीडी मदर स्कूल के साइंस टीचर आरके सिंह पर छात्र को कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप नौवी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र स्वप्निल वर्मा ने लगाया है. पीड़ित छात्र का कहना है कि उसने साइंस टीचर से स्कूल के अलावा अलग से टय़ूशन नहीं पढ़ता है. इस कारण उसकी पिटाई की गयी है.
स्वप्निल शहर के मिठनपुरा निवासी व्यवसायी अजय कुमार उर्फ बब्बू वर्मा का बेटा है. आरोपित शिक्षक पर प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने पीड़ित छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया.
स्वप्निल ने बताया कि उसके कान व सिर में चोट लगी है. पिटाई के कारण कान से खून भी निकला है.

हालांकि, आरोपित साइंस टीचर ने पिटाई की बात से इनकार किया है. शिक्षक का कहना है कि वह स्वप्निल के क्लास टीचर हैं. स्वप्निल पिछले कई दिनों से कक्षा में शरारत कर रहा था. छात्रओं के साथ उसका व्यवहार ठीक नहीं था. उन्हें जब इसकी शिकायत मिली, तब उन्होंने उसे डांटा है. डांट लगने के बाद स्वप्निल ने मुझसे कहा कि आप हमारे पिता सेइसकी शिकायत नहीं करेंगे, लेकिन मैंने सारी घटना की जानकारी उसके परिवार को दे दी. इसके बाद साजिश के तहत मेरे खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, नगर पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.

कमरा में बंद कर छात्र की पिटाई का मामला गंभीर है. पुलिस इसकी जांच-पड़ताल कर दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.
रंजीत मिश्र, एसएसपी मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें