10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हृदय राेग से ग्रसित राज्य के 500 बच्चाें की जांच आइजीआइएमएस में होगी

हृदय राेग से ग्रसित राज्य के 500 बच्चाें की पटना के आइजीआइएमएस में जांच की जायेगी. इसमें मुजफ्फरपुर से 15 बच्चे जांच के लिए जाएंगे.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर हृदय राेग से ग्रसित राज्य के 500 बच्चाें की पटना के आइजीआइएमएस में जांच की जायेगी. इसमें मुजफ्फरपुर से 15 बच्चे जांच के लिए जाएंगे. इसकाे लेकर अपर कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर कहा है कि बाल हृदय याेजना के तहत आइजीआइएमएस में बाल ह्दय राेगियाें की नि:शुल्क जांच की जायेगी. अहमदाबाद के श्री सत्य साई हृदय अस्पताल के विशेषज्ञों की टीम जिले के बच्चाें की जांच करेंगे. जांच में जिन बच्चाें के दिल में छेद पाया जायेगा, उन्हें राज्य सरकार अमदाबाद भेजेगी. वहां उनका ऑपरेशन किया जायेगा. जिलाें से बच्चे काे लाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति एंबुलेंस की व्यवस्था करायेगी. इधर, जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के इलाज के लिए मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है. बच्चों का इलाज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया जाना है. बिहार के विभिन्न जिलों से जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चों की पहचान कर आइजीआइएमएस एवं एम्स पटना रेफर किया जाता है. वहां बच्चों को नि:शुल्क जांच, उचित चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा नि:शुल्क किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें