– 25 वीं मुजफ्फरपुर जिला युग सृजन खेल पुरस्कारों की घोषणा – खेल दिवस 29 अगस्त को सम्मानित किए जाएंगे 350 से अधिक खिलाड़ी, प्रशिक्षण वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले जिले के सर्वश्रेष्ठ पचास खिलाड़ियों को मुजफ्फरपुर खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. मंगलवार को 25 वीं मुजफ्फरपुर जिला युग सृजन खेल पुरस्कारों की घोषणा की गई. यह पुरस्कार राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को आयोजित सम्मान समारोह में मिलेगा. उक्त जानकारी युग सृजन के अध्यक्ष संजय कुमार केजरीवाल व सचिव रवि कपूर ने दी. मुजफ्फरपुर खेल रत्न से शतरंज खिलाड़ी मरियम फातिमा, वुशू खिलाड़ी अपराजिता मिश्रा, कुराश खिलाड़ी वैष्णवी झा, कराटे खिलाड़ी अनुष्का अभिषेक, अंकित सिन्हा, आकाश राज, नितिन कुमार, प्रियम कुमार झा, शौर्य सागर, अक्षत व राज कुमार, सवात् खिलाड़ी यश राज, प्रियम कर्ण, स्वीटी कुमारी, उपासना आनंद, स्नेहा कुमारी, सावी सिंह, अनन्या श्रीवास्तव, अदिति सिंह, सेजा अफरोज, हिमांशु राज व सूर्यांश देव मेहता, वुशू खिलाड़ी ईशा मिश्रा, गेसू कुमारी, कुमार आनंद, सपना कुमारी, राजा कुमार, रुबाब रबानी, प्रांशु राज, कृष्ण कुमार व विदेशमणि सिंह, कुश्ती से पल्लवी कुमारी, कुराश से हिमांशु पांडेय, व आदर्श कुमार, तैराकी से सत्यनारायण प्रसाद, रोप स्किपिंग से वर्षा कुमारी, एथलेटिक्स से कृतिका कुमारी, आकाश कुमार, रवि भास्कर, दिव्या, अविनाश कुमार व निष्ठा मिश्रा, कुराश से सौरव कुमार व रित्विक पटेल, बाक्सिंग से प्रगति राज, ग्रेपलिंग कुश्ती से अनुराग राज, फुटबाल से अहमर इस्लाम एवं शतरंज से राज आर्यन को सम्मानित किया जाएगा. वहीं सर्वश्रेष्ठ कोच में महर्षि परशुराम खेल सम्मान शतरंज में सौरव आनंद, एथलेटिक्स के आशीष कुमार, वालीबाल के करुणेश कुमार व बास्केटबाल के विनय शंकर को. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डा. कांतेश कुमार, द्वितीय मुजफ्फरपुर खेल महोत्सव के आयोजन के लिए स्वामी विवेकानंद क्रीड़ा व योग संस्थान, राज्य तैराकी प्रतियोगिता के लिए स्विमफिट एकेडमी, राष्ट्रीय टारगेट प्रतियोगिता के लिए जिला टारगेट बाल संघ के अलावा चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच, किलकारी बाल भवन, जिला फुटबाल संघ व जिला बाल बैडमिंटन संघ को बलिदानी खुदीराम बोस खेल सम्मान. सर्वश्रेष्ठ खेल पदाधिकारी का सरदार पटेल खेल सम्मान बिहार वुशू संघ की महासचिव सुमन मिश्रा व जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह को. बुजुर्ग खिलाड़ियों को दिया जाने वाला भीष्म पितामह खेल सम्मान बैडमिंटन के राज कपूर, एथलेटिक्स के सलाउद्दीन व शमशाद आलम, फुटबाल के राम बाबू चौधरी व मो. कासिम , ताइक्वांडो के ओम प्रकाश राजा, वालीबाल के डा. आरएस त्रिवेदी व डा. सत्यप्रकाश, ताइक्वांडो के प्रवल बेरा व क्रिकेट के प्रकाश कुमार बंटी को मिलेगा. समारोह में एक दर्जन स्कूल व कालेजों को दयानंद सरस्वती खेल सम्मान, तीन दर्जन से अधिक खेल संघ से जूड़े पदाधिकारियों को सुरेश अंचल खेल सम्मान, आधा दर्जन फुटबाल खिलाड़ियों को चंद्रशेखर कुमार खेल सम्मान, ढाई सौ से अधिक खिलाड़ियों को परमेश्वर केजरीवाल खेल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

