मुजफ्फरपुर: जिले में स्मार्ट कार्ड से इलाज के लिए प्रखंडों में शिविर लगेगा. फिलहाल सात प्रखंडों में शिविर लगा कर बीपीएल परिवारों का स्मार्ट कार्ड बनेगा. बिहार राज्य श्रम कल्याण समिति की ओर से इसके लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. जिला की मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग को शिविर लगाने की जानकारी दी है.
स्मार्ट कार्ड बनवाने का कार्य आशा को दिया गया है. इसके लिए बीपीएल परिवारों को 30 रुपये देना होगा. इस एवज में उन्हें 30 हजार रुपये के स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा.
इन प्रखंडों में लगेगा शिविर
मुशहरी – 3-4 जुलाई, पारू 6-7 जुलाई औराई – 8-9 जुलाई, साहेबगंज – 10-11 जुलाई, मोतीपुर – 13-14 जुलाई, सरैया – 15-16 जुलाई, नगर निगम क्षेत्र – 17-18 जुलाई.