24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में शॉट सर्किट से आग, ढाई लाख का नुकसान

फोटो : माधव.12 से 16विजन प्लस चश्मे की दुकान की घटना- कर्मचारियों ने सूझ-बूझ से आग पर पाया काबू- पूर्व विधायक पहुंचे दुकानदार से हालचाल जाननेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना से सेट चश्मे की दुकान विजन प्लस में बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें ढाई लाख से अधिक रुपये […]

फोटो : माधव.12 से 16विजन प्लस चश्मे की दुकान की घटना- कर्मचारियों ने सूझ-बूझ से आग पर पाया काबू- पूर्व विधायक पहुंचे दुकानदार से हालचाल जाननेसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर थाना से सेट चश्मे की दुकान विजन प्लस में बुधवार दोपहर साढ़े बारह बजे बिजली के शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें ढाई लाख से अधिक रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. अगलगी की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची व आग को पूर्ण तरीके से बुझा दिया. आग दुकान के बिजली बॉक्स में लगी थी.दोपहर में विजन प्लस के कर्मचारी दुकान में काम कर रहे थे. इसी बीच एक कर्मचारी ने दुकान के मेन गेट के बगल से धुआं देखा. वह भाग कर दुकान के बाहर गया तो देखा कि दुकान के बिजली बॉक्स से धुआं निकल रहा है. उसने अन्य कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी. इस बीच धुआं आग की तेज लपट में बदल चुका था. दुकान में अगलगी के बाद तिलक मैदान रोड में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों की भीड़ जुट गयी. दुकान के दर्जनों कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे थे. कर्मचारियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दुकान में लगे अग्नि शमन के सिलेंडर का प्रयोग कर आग पर काबू पाया. साथ ही घटना की जानकारी दुकान के मालिक राजू श्रीवास्तव दी. मालिक ने बताया कि बिजली बॉक्स में लगी आग शॉट सर्किट से हुई है. इसमें करीब ढाई लाख रुपये का बिजली गजट जलकर राख हो गया है. मामले की शिकायत नगर थाना में की है. इस घटनामें कोई भी कर्मचारी चोटिल नहीं हुआ. इसी बीच पूर्व नगर विधायक बिजेंद्र चौधरी दुकानदार से हाल चाल जानने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें