13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संपूर्णता अभियान : 45 फ्रंटलाइन वर्कर्स सम्मानित, अब तक दस करोड़ का पुरस्कार

45 frontline workers honored

मुशहरी प्रखंड व जिला ने हासिल की शानदार उपलब्धि, आकांक्षी हाट मेला में मिला उद्यमियों को मंच मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में ”संपूर्णता अभियान” और ”आकांक्षी जिला व प्रखंड कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सम्मानित किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित समारोह में 45 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उनके सराहनीय कार्यों को सम्मानित किया गया. डीएम ने सभी को बधाई देते हुए उनके हौसले को बढ़ाया और भविष्य में भी इसी लगन से काम करने की प्रेरणा दी.सम्मानितों में 8 आशा कार्यकर्ता, 8 आंगनबाड़ी सेविका, 4 एएनएम, 4 शिक्षक, 3 कृषि समन्वयक, 1 प्रगतिशील किसान, 6 जीविका कर्मी, 2 महिला पर्यवेक्षिका, 1 जिला परामर्शी, बीडीओ मुशहरी, सीडीपीओ मुशहरी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे. जिले ने ”संपूर्णता अभियान” के तहत आकांक्षी प्रखंड व जिला कार्यक्रम में उल्लेखनीय सफलता हासिल की. मुशहरी प्रखंड, जो आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित था, ने जुलाई से सितंबर 2024 तक तीन महीने में 6 इंडिकेटर पर 100% लक्ष्य प्राप्त किया. इसी तरह आकांक्षी जिला के रूप में मुजफ्फरपुर ने शानदार प्रदर्शन कर नीति आयोग से 10 करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता, जिसका उपयोग जिले के विकास कार्यों के लिए होगा. आकांक्षी हाट मेला: उद्यमियों को मिला मंच ”संपूर्णता अभियान” के तहत 28 जुलाई से 2 अगस्त तक शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में ”आकांक्षी हाट मेला” का आयोजन हुआ. मेले में विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल सजाए गए. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों की बिक्री के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराना था.इस मौके पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा सुजीत कुमार समेत कई अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel