पांच साल से बन कर तैयार पानी टंकी का नहीं मिल रहानिर्माण पर आयी थी 19 लाख की लागतसप्लाइ पाइप के रिसाव बिंदु का संपर्क नाले से हुआप्रखंडवासियों को मिल रहा दूषित पेयजलबनकटवा. प्रखंड मुख्यालय बनकटवा में पांच वर्ष पूर्व बन कर तैयार पानी टंकी का लाभ अबतक प्रखंडवासियों को नहीं मिल सका है. लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की ओर से करीब 19 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण कराया गया. परंतु विभागीय पदाधिकारी की उदासीनता व संवेदक की मनमानी से सप्लाइ पाइप को मानक गहराई से बहुत ऊ पर बिछा दिया गया है. इस कारण सप्लाइ पाइप के रिसाव बिंदु का संपर्क नाले से हो गया है. साथ ही उसका बेस फ्लोर भी टूटने लगा है. जैसे ही टंकी से सप्लाइ के लिए पानी छोड़ा जाता है. पानी टंकी के बेस फ्लोर से चारों ओर पानी का बहाव शुरू हो जाता है. साथ ही नलों से गंदा पानी निकलने लगता है. पाइप में अधिक रिसाव के कारण सड़क पर जलजमाव हो जाता है. पानी टंकी की बदतर स्थिति को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. आक्रोश व्यक्त करते हुए उमाकांत प्रसाद, जिम्मीलाल यादव, मदन यादव, हरिओम कुमार, जितेंद्र कुमार, सर्वजीत, प्रभु प्रसाद ने कहा है कि यदि इसे जल्द ठीक नहीं किया गया तो लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे. वहीं कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि इसके लिए संवेदक को चेतावनी दी गयी है. उसके बिल भुगतान को भी रोका गया है. पानी सप्लाइ ठीक नहीं किये जाने पर संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
शुद्ध पेजयल सप्लाई करने की योजना पर ‘फिरा पानी’
पांच साल से बन कर तैयार पानी टंकी का नहीं मिल रहानिर्माण पर आयी थी 19 लाख की लागतसप्लाइ पाइप के रिसाव बिंदु का संपर्क नाले से हुआप्रखंडवासियों को मिल रहा दूषित पेयजलबनकटवा. प्रखंड मुख्यालय बनकटवा में पांच वर्ष पूर्व बन कर तैयार पानी टंकी का लाभ अबतक प्रखंडवासियों को नहीं मिल सका है. लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement