22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनभर एलआइसी की शाखाओं में होता रहा विरोध प्रदर्शन, नहीं हुआ बीमा का काम

मुजफ्फरपुर: सार्वजनिक बीमा क्षेत्र, बीमा धारक, कर्मचारियों व अभिकर्ताओं पर केंद्र व प्रबंधन की हमलावर नीतियों के विरुद्ध एलआइसी कर्मियों ने शनिवार को देवी मंदिर स्थित मंडल कार्यालय में पूरे दिन विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय में कामकाज ठप रहा. इससे दूरदराज से आये लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने […]

मुजफ्फरपुर: सार्वजनिक बीमा क्षेत्र, बीमा धारक, कर्मचारियों व अभिकर्ताओं पर केंद्र व प्रबंधन की हमलावर नीतियों के विरुद्ध एलआइसी कर्मियों ने शनिवार को देवी मंदिर स्थित मंडल कार्यालय में पूरे दिन विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यालय में कामकाज ठप रहा.

इससे दूरदराज से आये लोगों को काफी परेशानी हुई. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने शाखा परिसर में ही भोजन बनाया. इससे एलआइसी को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) की केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर चरणबद्ध आंदोलन के तहत कर्मचारियों ने यह प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व मंडल अध्यक्ष बीपी यादव ने किया .

बीपी यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी पॉलिसी धारकों का बोनस बढ़ाया जाये, जो दस साल से नहीं बढ़ा है. बीमा अधिनियिम 1938 के धारा 44 को जल्द लागू किया जाये. पॉलिसी पर लागू सर्विस टैक्स व मैच्यूरिटी पर टीडीएस को खत्म किया जाये. अभिकर्ताओं की ग्रेच्यूटी व मेडिक्लेम सहित विभिन्न लंबित मांगों को शीघ्र पूरा किया जाये.
पार्किग स्टैंड में बनाया भोजन
प्रदर्शन को लेकर अभिकर्ताओं ने कार्यालय में भोजन बनाकर विरोध जताया. मंडल कार्यालय में ब्रांच वन व थ्री का पार्किग स्टैंड तथा टू का अलग कार्यालय परिसर में भोजन बनाया व बाहरी परिसर में बैठकर भोजन किया. मंडल कार्यालय में मंडल सचिव प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, ब्रांच वन में सचिव विनोद कुमार, अध्यक्ष सीतेश कुमार निराला, उपाध्यक्ष नीतेश्वर कुमार, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार दास, सह सचिव मो हसन रजा, ब्रांच टू में अध्यक्ष जय कुमार, सचिव संजय कुमार वर्मा, संगठन सचिव अमुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आरके गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष शशिकांत, प्रवक्ता नागेंद्र दास तथा ब्रांच थ्री में अध्यक्ष लाल बहादुर साह, सचिव हेमंत कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह व एसके चौधरी, संयुक्त सचिव श्रीनारायण कुमार, अभय कुमार चौधरी, कौशलेश शर्मा, घनश्याम कुमार तथा कलमबाग स्थित सीएबी में अध्यक्ष प्रभाकर कुमार व राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अभिकर्ताओं ने दिनभर प्रदर्शन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें