चोरों के पास से चुरायी गयी बाइक मिली
कोर्ट में तीनों आरोपियों को किया प्रस्तुतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर
सदर थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. टीम ने वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर यह कार्रवाई की. शातिरों में सदर थाना के भगवानपुर के गणेश पासवान, कांटी थाना के कोल्हुआ पैगंबरपुर के राहुल कुमार व रामनाथ धमौली के धीरज कुमार धरे गये हैं. पुलिस ने धीरज के घर से चुरायी गयी बाइक को जब्त की है. तीनों काे मंगलवार काे काेर्ट में पेश किया गया. वहां से सभी काे जेल भेज दिया गया है.सीसीटीवी फुटेज से पहचाना आरोपी
केस के आइओ दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी रोड नंबर-2 से 25 मई की देर रात राजेश कुमार की बाइक उनके दरवाजा से चाेरी हाे गई थी. राजेश ने सदर थाना में केस लिखवाया. इसके आधार पर छानबीन की गयी. सीसीटीवी फुटेज से आरोपी गणेश कुमार की पहचान हो गयी. इसके बाद उसकी निशानदेही पर राहुल व धीरज काे भी गिरफ्तार कर लिया गया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि तीनों चाेरों काे गिरफ्तार कर लिया है. चोरी हुई बाइक भी मिल गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है