फोटो :: दीपक – प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार को स्थानीय प्राधिकार से प्रत्याशी बनाने का लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदी राम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को संकल्प सभा में जुटे सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने अपनी उपेक्षा के मुद्दे पर सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाला. परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पंचायतीराज के रहनुमाओं ने पांच वर्ष बीतने के बाद स्थानीय प्राधिकार चुनाव की आहट मिलने पर अपनी कुंभकर्णी निंद्रा तोड़ दी है. पंचायती राज के प्रतिनिधियों को लुभाने का काम शुरू हो गया है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. वहीं संकल्प सभा की अध्यक्षता कर रहे प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक तिवारी एवं चंदन कुमार चौधरी ने कहा कि पंचायतीराज के सबसे मजबूत कउ़ी वार्ड सदस्य अधिक संख्या बल होने के बावजूद आज तक उपेक्षित हैं. इसका जवाब देने का मौका आ गया है. सभा में सर्व सम्मति से प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार को स्थानीय प्राधिकार मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया. सभा को जिला संरक्षक राजीव कुमार, उमेश यादव, नरेश राय, रामलाल सहनी, मदन गुप्ता, दिलीप कुमार शाही, अकबरी खातून, सुरज राम, कृष्ण नंदन कुमार, इंदन पासवान, विनय बैठा, मो समीउल्लाह, कैलाश गिरि, शिवधर राय, शिवेश कुमार ठाकुर, मो मुस्लिम, रामचंद्र पंडित, शंभु ठाकुर, नवल राम, शिवजी साह, सुरेंद्र राम, मो इस्लाम, असगरी खातून, विनय तिवारी, विजेंद्र सिंह, सुधीर कुमार आदि ने भी संबोधित किया.
Advertisement
संकल्प सभा में गरजे वार्ड सदस्य
फोटो :: दीपक – प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार को स्थानीय प्राधिकार से प्रत्याशी बनाने का लिया निर्णय संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहीद खुदी राम बोस स्मारक स्थल पर शुक्रवार को संकल्प सभा में जुटे सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने अपनी उपेक्षा के मुद्दे पर सरकार के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाला. परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ के बैनर तले आयोजित इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement