Advertisement
अतुल्य ने सीबीआइ जांच पर उठाये सवाल
मुजफ्फरपुर: नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीबीआइ मुख्यालय नयी दिल्ली व सीबीआइ के संयुक्त निदेशक पटना को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच पर सवाल उठाये हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 28 माह से नवरूणा का इंतजार कर रहे हैं. एक साल से सीबीआइ जांच कर रही […]
मुजफ्फरपुर: नवरूणा के पिता अतुल्य चक्रवर्ती ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीबीआइ मुख्यालय नयी दिल्ली व सीबीआइ के संयुक्त निदेशक पटना को पत्र लिख कर सीबीआइ जांच पर सवाल उठाये हैं. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 28 माह से नवरूणा का इंतजार कर रहे हैं. एक साल से सीबीआइ जांच कर रही है. लेकिन, किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. न ही कुछ बोलती है. 25 मार्च को डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल दिये. नौ अक्तूबर 2014 को मौखिक रूप से सीबीआइ अधिकारियों ने बताया कि जो कंकाल मिला था, वह नवरूणा का ही था. 25 नवबंर 2013 को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ जांच के लिए आदेश देते हुए जल्द कार्रवाई करने को कहा था. 14 फरवरी 2014 को सीबीआइ ने मामले में प्राथमिकी दर्ज की.
श्री चक्रवर्ती ने लिखा है कि लगता है कि यह जांच प्रक्रिया सीबीआइ की प्राथमिकता में नहीं है. इसलिए यह जांच बेहत सुस्त व धीमी रफ्तार में चल रही है. ज्यों-ज्यों दिन बीतते जा रहा है, न्याय व नवरूणा को पाने के लिए उम्मीदें धूमिल हो रही हैं. हम यह जानना चाहते हैं कि इस मामले की जांच कब तक चलेगी. जांच की रफ्तार धीमी क्यों है. कहीं उन पर दबाव जैसी स्थिति तो नहीं है. आश्वासनों के सहारे धैर्य नहीं रखा जा सकता है. पत्र में यह भी लिखा है कि केस की जांच पूरी होने की तिथि सीबीआइ बता दे, ताकि वे इतने दिनों तक तसल्ली रख सकें.
18 सितंबर 2012 को नवरूणा का अपहरण हुआ था. पुलिस से लेकर सीआइडी ने जांच की. अभी देश का सर्वोच्च एजेंसी सीबीआइ जांच कर रही है. लेकिन कोई खुलासा नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement